जयपुर.राजधानी के रामगढ़ मोड़ के पास सरकारी नाले पर अवैध पुल बनाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पार्षद विक्रम सिंह तंवर के नेतृत्व में लोगों ने मौके पर ही धरना शुरू कर दिया. लोगों ने अवैध पुल को हटाने की मांग की.
जानकारी के अनुसार लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया. लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की. लेकिन काफी फोन करने के बावजूद भी निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.
पढ़ेंः कैथल: म्योली ड्रेन के पास सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
उसके बाद लोगों का आक्रोश और तेज हो गया और नगर निगम प्रशासन को खरी-खोटी सुनाते हुए नारेबाजी करने लगे. लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की मिलीभगत से ही होटल मालिक द्वारा अवैध रूप से सरकारी नाले पर पुल बनाया जा रहा है. साथ ही कहा कि निगम प्रशासन को काफी शिकायतें करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं रातों रात पुल बनने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
नाले के पास ही कबूतरों को दाना डालने की जगह है. जिसको हटाने का प्रयास किया गया है, उसको लेकर भी लोगों ने नाराजगी जताई है. स्थानीय पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने बताया कि रामगढ़ मोड़ के पास एक सरकारी नाला है जिस पर एक होटल व्यवसाई को लाभ पहुंचाने के लिए नगर निगम की मिलीभगत से रातों-रात रास्ता निकालकर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने धरना दिया है.