जयपुर. कोरोना महामारी के कारण बाहरी राज्यों से आए प्रवासी राजस्थानी श्रमिकों और अन्य बेरोजगार व्यक्तियों के लिए राज कौशल पोर्टल महत्वपूर्ण माध्यम बना है. बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर और अन्य व्यक्ति रोजगार प्राप्त करने के लिए https//rajkaushal.rajasthan.gov.inपर पंजीकरण करा सकते हैं. इस पोर्टल के जरिए बेरोजगार हुए लोगों और प्रवासियों को रोजगार देने का काम किया जाएगा.
राज कौशल पोर्टल पर पंजीकरण कराने से मजदूर और अन्य बेरोजगार लोग उद्योग, व्यापार, संस्थान आदि के संपर्क में आएंगे, जिन्हें अपने यहां कर्मचारियों की आवश्यकता है. बेरोजगार श्रमिक और अन्य लोग अपने आधार और मोबाइल नंबर के जरिए अपना पंजीकरण पोर्टल पर करा सकते हैं.
पढ़ेंःजयपुर: चाकसू के कई गांवों में टिड्डियों की दस्तक, थाली बजाकर भगाने का प्रयास
लाखों लोगों ने करवाया पंजीकरण
जोगाराम ने बताया कि अब तक लाखों लोगों ने अपना पंजीकरण राज कौशल पोर्टल पर करा दिया है. ईमित्र पर जाकर भी बेरोजगार अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा sso.rajasthan.gov.inया rajkaushal.rajasthan.gov.inसे भी पंजीकरण कराया जा सकता है. आवेदक को अपनी रोजगार की स्थिति और कार्य का प्रकार, योग्यता, तकनीकी योग्यता आदि सूचनाएं पंजीयन के दौरान देनी होगी.
जिला कलेक्टर ने बताया कि पोर्टल पर लेबर निर्माण श्रमिक, पंजीकृत बेरोजगार, आरएसएलडीसी प्रशिक्षित, आईटीआई प्रशिक्षित का डाटा भी उपलब्ध रहेगा. इसी तरह बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर और उद्योग आधार नंबर के आधार पर उद्योग व्यापार और प्रशिक्षण संस्थानों को का डाटा भी उपलब्ध रहेगा.
पढ़ेंःजयपुर: JDA ने जीरो सेटबैक में किए गए अवैध निर्माण को किया ध्वस्त, नोटिस के बाद भी जारी था कार्य