राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब Video Call के जरिए परिवादियों से रूबरू होंगे DGP - कोरोना के बढ़ते मामले

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस मुख्यालय में अब परिवादियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. अब परिवादी डीजीपी के चैंबर में जाने की बजाय स्वागत कक्ष में ही आईपी फोन के जरिए डीजीपी तक अपनी पीड़ा पहुंचा सकेंगे.

डीजीपी एमएल लाठर  DGP ML Leather  jaipur latest news  जयपुर की लेटेस्ट न्यूज  कोरोना के बढ़ते मामले  Corona mounting cases
Video Call के जरिए परिवादियों से रूबरू होंगे DGP

By

Published : Nov 19, 2020, 1:38 AM IST

जयपुर.डीजीपी एमएल लाठर अब वीडियो कॉल के जरिए परिवादियों से रूबरू होंगे और उनकी पीड़ा सुनकर उसका समाधान करेंगे. पुलिस मुख्यालय में बुधवार से ही यह सुविधा शुरू की गई है. पहले दिन तकरीबन एक दर्जन से अधिक परिवादियों को आईपी फोन के जरिए वीडियो कॉल के माध्यम से डीजीपी से रूबरू करवाया गया.

पुलिस मुख्यालय में आने वाली परिवादियों को पहले स्वागत तक में पहुंचना होगा. स्वागत कक्ष के बाहर परिवादियों के हाथ सेनेटाइज करवाए जाएंगे और इसके साथ ही थर्मल स्कैनर से उनका बॉडी टेंपरेचर भी चेक किया जाएगा. इसके बाद मेटल डिटेक्टर में से गुजर कर परिवादी स्वागत कक्ष में बने रिसेप्शन पर जाकर अपनी जानकारी देगा और साथ ही डीजीपी से मिलने की बात कहेगा. रिसेप्शन से डीजीपी कार्यालय में फोन करके परिवादी के जिले और थाने की जानकारी दी जाएगी. उसके बाद आईपी फोन के जरिए परिवादी की बात डीजीपी एमएल लाठर से वीडियो कॉल के जरिए करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: 4 IPS इधर से उधर, सिरोही-कोटा के SP बदलने के साथ 3 आईपीएस को सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने की अनुमति

जेल विभाग द्वारा आयोजित करवाई जा रही प्रहरी कार्यपालिका भर्ती परीक्षा 2020 को स्थगित करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में अपरिहार्य कारण से परीक्षा को स्थगित करने की बात लिखी गई है और इसके साथ ही जल्द ही परीक्षा की नई तारीख व नए प्रवेश पत्र जारी करने की बात भी लिखी गई है. गौरतलब है कि राजस्थान जेल विभाग द्वारा कुल 670 पदों पर जेल प्रहरी कार्यपालिका की भर्ती निकाली गई थी. हालांकि परीक्षा की तिथि की घोषणा पूर्व में नहीं की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details