जयपुर.डीजीपी एमएल लाठर अब वीडियो कॉल के जरिए परिवादियों से रूबरू होंगे और उनकी पीड़ा सुनकर उसका समाधान करेंगे. पुलिस मुख्यालय में बुधवार से ही यह सुविधा शुरू की गई है. पहले दिन तकरीबन एक दर्जन से अधिक परिवादियों को आईपी फोन के जरिए वीडियो कॉल के माध्यम से डीजीपी से रूबरू करवाया गया.
पुलिस मुख्यालय में आने वाली परिवादियों को पहले स्वागत तक में पहुंचना होगा. स्वागत कक्ष के बाहर परिवादियों के हाथ सेनेटाइज करवाए जाएंगे और इसके साथ ही थर्मल स्कैनर से उनका बॉडी टेंपरेचर भी चेक किया जाएगा. इसके बाद मेटल डिटेक्टर में से गुजर कर परिवादी स्वागत कक्ष में बने रिसेप्शन पर जाकर अपनी जानकारी देगा और साथ ही डीजीपी से मिलने की बात कहेगा. रिसेप्शन से डीजीपी कार्यालय में फोन करके परिवादी के जिले और थाने की जानकारी दी जाएगी. उसके बाद आईपी फोन के जरिए परिवादी की बात डीजीपी एमएल लाठर से वीडियो कॉल के जरिए करवाई जाएगी.