जयपुर. राजधानी में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खो-नागोरियन, विधायक पुरी, चित्रकूट और आदर्श नगर के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है. राजधानी के परकोटा क्षेत्र में आरएसी कंपनियों के साथ बॉर्डर होमगार्ड्स को तैनात किया गया है. कोरोना के संक्रमण के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और दुष्प्रचार करने वालों पर पुलिस निगरानी रख रही है.
वहीं विधायकपुरी पुलिस थाना इलाके के धूलेश्वर गार्डन के संपूर्ण क्षेत्र और चित्रकूट थाना के संजय नगर कॉलोनी के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू है. ट्रांसपोर्ट नगर, मोती डूंगरी और शिप्रा पथ क्षेत्र में भी चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू इलाके में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. पुलिस की ओर से कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. साथ ही निर्भया स्क्वाड द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.
पुलिस ने जब्त किये10,845वाहन
जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से 375 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. जयपुर शहर में 262 जगहों पर पुलिस नाकाबंदी कर रही है. वहीं अनाधिकृत रूप से घूमने वाले अब तक 10,845 वाहन जब्त हो चुके हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.