जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की ग्रेट पॉलिटिक्स में अब गुर्जर समाज भी कूद पड़ा है. निलंबित मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर(Dr. Somya Gurjar) के निलंबन के विरोध में राजस्थान गुर्जर समाज (Gujjar community) आगे आया है. जिसके तहत समाज के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर पूरे राजस्थान से राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे. अगर फिर भी राज्य सरकार की आंखें नहीं खुलीं तो गुर्जर समाज ने आंदोलन की राह पर चलने का भी ऐलान किया है.
अखंड भारत गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण गुर्जर ने प्रेसवार्ता में बताया कि डॉ. सौम्या गुर्जर का निलंबन राजनैतिक द्वेषता पूर्ण तरीके से सरकार की ओर से गुर्जर समाज पर निशाना साधा गया है. समाज इस प्रकार से अपनी महिला सदस्य का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. पिछले कुछ समय से राजस्थान सरकार की ओर से सुनियोजित तरीके से गुर्जर समाज पर हमले किए जा रहे हैं, इससे यह प्रतीत होता है कि हमले गुर्जर समाज को प्रताड़ित किए जाने के लिए किए जा रहे हैं.