जयपुर. देश और प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल डीजल के बाद घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों ने भी इस त्योहारी सीजन का मजा किरकिरा कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें आने वाले कुछ महीनों में 1400 रुपये तक पहुंच सकती हैं. घरेलू गैस सिलेंडर की बात की जाए तो इस वर्ष 7 बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गईं हैं. जबकि सिर्फ एक बार इसकी कीमतों में कमी की गई है.
पहले कोरोना ने और अब बढ़ते रसोई गैस के दामों के कारण लोगों के घरों का बजट बिगड़ने लगा है. बढ़ती महंगाई का असर त्योहारी सीजन पर भी देखने को मिल रहा है. त्योहार नजदीक होने के बाद भी बाजारों में रौनक नहीं दिखाई दे रही है. राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर भी अंकुश नहीं लग पा रहा है.
पढ़ें.राजस्थान के 7 जिलों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, दिल्ली से अहमदाबाद का सफर केवल 3 घंटे में होगा पूरा
इसी तरह यदि दाम बढ़ते रहे तो आने वाले कुछ महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर 1400 रुपए का बिकेगा. ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवार की कमर टूट जाएगी. कार्तिकेय गौड़ का यह भी कहना है कि मौजूदा समय में करीब ₹900 का एक सिलेंडर मिल रहा है और एक सिलेंडर 20 से 25 दिन चलता है. जबकि इसी कीमत में डेढ़ क्विंटल लकड़ी मिल जाती है जो तकरीबन डेढ़ से दो महीने चलेगी. ऐसे में लोग एक बार फिर चूल्हे पर रोटी पकाते नजर आएंगे.