राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस विभाग के 44 RPS अधिकारियों के तबादले, तबादला सूची जारी

राजस्थान में सियासी घमासान के बीच राजस्थान पुलिस विभाग में 44 RPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. ये तबादले डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव के आदेश पर किया गया है.

Rajasthan RPS transfer, राजस्थान न्यूज
44 RPS अधिकारियों के तबादले

By

Published : Aug 2, 2020, 10:06 AM IST

जयपुर.प्रदेश में राजनीतिक उठापटक जारी है. इसी बीच राजस्थान पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए 44 RPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव के आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने तबादला सूची जारी करते हुए अनेक वृत्ताधिकारी और उप अधीक्षक के तबादले किए हैं.

44 RPS अधिकारियों के तबादले

सूची में किशोरी लाल को वृत्ताधिकारी हिंडौन सिटी जिला करौली, वीरेंद्र कुमार शर्मा को उप अधीक्षक पुलिस SC-ST सेल सीकर, तेज कुमार पाठक को उप अधीक्षक पुलिस महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला सीकर, रजत विश्नोई को वृत्ताधिकारी सुमेरपुर जिला पाली, मनोज सांवरिया को वृत्ताधिकारी डूंगरपुर, बाबूलाल मीणा को वृत्ताधिकारी बाड़ी जिला धौलपुर, महेंद्र सिंह राजवी कोवृत्ताधिकारी नोहर जिला हनुमानगढ़, बृजमोहन असवाल को वृत्ताधिकारी भादरा जिला हनुमानगढ़, रामेश्वरलाल को उप अधीक्षक पुलिस एससी-एसटी सेल जिला डूंगरपुर में लगाया गया है.

यह भी पढ़ें.सीएम गहलोत ने लिए उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय, इसी सत्र में शुरू होंगे 37 नए महाविद्यालय

वहीं ऋषिकेश मीणा को वृत्ताधिकारी प्रतापगढ़, शंकरलाल को वृत्ताधिकारी भीनमाल जिला जालोर, मोटाराम बेनीवाल को अधिकारी कुचामन जिला नागौर, रामचंद्र मूंड को वृत्ताधिकारी सीकर, रामगोपाल बसवाल को उप अधीक्षक पुलिस एससीआरबी जयपुर, बलराम सिंह मीणा को वृत्ताधिकारी थानागाजी जिला अलवर, राहुल यादव को उप अधीक्षक पुलिस लीव रिजर्व एससीआरबी जयपुर, जगदीश कुमार को उप अधीक्षक पुलिस वन विभाग रणथंभौर टाइगर रिजर्व सवाई माधोपुर और घनश्याम मीणा को उप अधीक्षक पुलिस महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला कोटा शहर लगाया गया है.

यह भी पढ़ें.पिछड़े और ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा सुविधा मुहैया करवाना राज्य सरकार का ध्येय: भंवर सिंह भाटी

राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव के आदेश पर जारी हुई तबादला सूची में इन आरपीएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं. जिसमें दुर्गाराम को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जयपुर आयुक्तालय, महावीर सिंह को वृत्ताधिकारी बहरोड जिला भिवाड़ी, पूनमचंद विश्नोई को उप अधीक्षक पुलिस जेडीए जयपुर, अनिल शर्मा को उप अधीक्षक पुलिस JDA जयपुर, अतुल साहू को वृत्ताधिकारी दरगाह जिला अजमेर, महेश चंद्र मीणा को उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला सिरोही, अतुल अग्रे को उप अधीक्षक पुलिस एससी-एसटी सेल करौली, हितेश मेहता को उप अधीक्षक पुलिस पीएमडीएस बीकानेर, रामचंद्र सिंह को उप अधीक्षक पुलिस पीटीएस खेरवाड़ा, बेनीप्रसाद मीणा को वृत्ताधिकारी वल्लभनगर जिला उदयपुर, श्योराज मल मीणा को वृत्ताधिकारी गुडामालानी जिला बाड़मेर में लगाया गया है.

यह भी पढ़ें.CM गहलोत खुद इस्तीफा दें, उन्हें इस्तीफा मांगने का नैतिक अधिकार नहीं: सतीश पूनिया

साथ ही देवाराम चौधरी को उप अधीक्षक पुलिस महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला बांसवाड़ा, नरेंद्र कुमार को उप अधीक्षक पुलिस जीआरपी बीकानेर, लाभु राम को सहायक पुलिस आयुक्त अभय कमांड सेंटर जोधपुर आयुक्तालय, कालूराम वर्मा को सहायक कमांडेंट 10वीं बटालियन आरएसी बीकानेर, सुनील सिहाग को वृत्ताधिकारी नसीराबाद जिला अजमेर, प्रभाती लाल को उप अधीक्षक पुलिस अभय कमांड सेंटर उदयपुर, भोमा राम को उप अधीक्षक पुलिस महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला डूंगरपुर में लगया गया है.

हवा सिंह को वृत्ताधिकारी दौसा, राजीव परिहार को उप अधीक्षक पुलिस एससी-एसटी सेल जिला चूरु, राजेंद्र सिंह को उप अधीक्षक पुलिस SC-ST सेल जिला भरतपुर, रामनिवास विश्नोई को वृत्ताधिकारी अजमेर ग्रामीण, नियति शर्मा को उप अधीक्षक पुलिस अभय कमांड सेंटर अजमेर, मुकुल शर्मा को उप अधीक्षक पुलिस यातायात अजमेर, विनोद कुमार को वृत्ताधिकारी नागौर और राजेश मलिक को वृत्ताधिकारी उनियारा जिला टोंक में लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details