जयपुर. पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रदेश के 27 हजार पंचायत सहायकों को पिछले 6 माह से मानदेय का भुगतान नहीं करने पर इसे राज्य सरकार की असंवेदनशीलता बताया. देवनानी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए शीघ्र ही बकाया मानदेय दिलाए जाने की व्यवस्था कराएं.
देवनानी ने एक बयान जारी कर कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय पंचायत सहायकों को 6 हजार रुपये मासिक मानदेय देना शुरू किया गया था, तब से ये राजकीय विद्यालयों और पंचायतों में अपनी सेवाएं निष्ठापूर्वक दे रहे हैं. वर्तमान सरकार ने अपने दो साल के शासनकाल में इनके मानदेय में कोई बढ़ोतरी करने अथवा इन्हें नियमित करने के सम्बंध में कोई कदम उठाया, बल्कि इनको पहले से ही मिल रहे मानदेय का भुगतान भी पिछले 6 माह से अटका रखा है.