राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - निर्वाचन आयोग के उप सचिव का निरीक्षण

राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव अशोक कुमार जैन ने मतदाता सूची के विशेष अभियान के तहत जयपुर की आमेर पंचायत समिति और जमवा-रामगढ़ क्षेत्र के करीब 40 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची के बारे में जानकारी ली.

jaipur news, inspected polling booths
राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

By

Published : Mar 20, 2021, 9:40 PM IST

जयपुर.राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव अशोक कुमार जैन ने शनिवार को मतदाता सूची के विशेष अभियान के तहत जयपुर की आमेर पंचायत समिति एवं जमवा रामगढ़ क्षेत्र के करीब 40 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है. राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव अशोक जैन ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूकस, खोरा मीना साईवाड, ढंड, भानपुर कला, लवान, अचरोल में निरीक्षण कर बीएलओ से प्रगति की जानकारी ली.

राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

उन्होंने मतदाता सूची का कार्य पूरी गंभीरता से करने की हिदायत दी और मतदाता सूचियों को शुद्ध तैयार करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की. इस दौरान सभी बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित मिले. गौरतलब है कि प्रदेश के 12 जिलों के पंचायत समिति एवं जिला परिषद के चुनाव के लिए इन जिलों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम (अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के आधार पर) के तहत सूची अपडेट करवाने के लिए मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 17 मार्च को कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-राजनीति उठापटक के भंवर में फंस गई राजस्थान कांग्रेस के जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी

इस कार्यक्रम में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन करवाने के लिए विशेष अभियान की तिथियां 20 और 21 मार्च रखी गई है. इन तिथियों में प्राधिकृत अधिकारी (बीएलओ) सम्बन्धित मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त करेंगे. आयुक्त पीएस मेहरा के निर्देश पर आयोग में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों को इन सभी जिलों में जांच के लिए भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details