जयपुर. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार से शुक्रवार तक होने वाली जन सुनवाई के तहत बुधवार को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री भजन लाल जाटव ने जन सुनवाई की. जहां सड़क, पानी, बिजली समेत हर विभाग के प्रकरण सामने आए जिन समस्याओं का निस्तारण तुरंत हो सकता था उसके लिए मंत्री भजन लाल ने तुरंत अधिकारियों को फोन किया.
गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जल्द भर्ती करेगा 2500 वॉलिंटियर्स वहीं, जो प्रकरण विभागों से संबंधित थे उन्हें संबंधित विभागों को भिजवा दिया. इस दौरान मंत्री भजन लाल जाटव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि होमगार्ड भर्ती को लेकर प्रदेश में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जल्द ही 2 हजार 500 वॉलिंटियर्स भर्ती करने जा रहा है.
पढ़ें-कथा महोत्सव में उदयपुर पहुंचे स्पीकर बिरला ने कहा- अध्यात्म हमारी संस्कृति और परंपरा रही है
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस पर मंथन चल रहा है. यह राज्य सरकार की बजट की घोषणा थी. ऐसे में प्राथमिकता के साथ इस घोषणा को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में इन पदों की घोषणा की थी. जिन्हें पूरा करने के लिए अब सरकार की ओर से प्रयास शुरू हो गए हैं. वहीं. प्रदेश मुख्यालय पर जनसुनवाई में मंत्री भजन लाल जाटव के सहयोग के लिए कांग्रेस महासचिव पवन गोदारा भी मौजूद रहे.