राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: संविदाकर्मी प्रयोगशाला सहायक जूते पॉलिश कर जता रहे अपना विरोध - Lab assistant recruitment

सवाई मानसिंह अस्पताल में काम करने वाले संविदाकर्मी प्रयोगशाला सहायक जूते पॉलिश कर विरोध दर्ज करा रहे हैं. सरकार ने 2018 में 1,534 पदों पर प्रयोगशाला सहायक भर्ती निकाली थी. लेकिन 2 साल बाद भी प्रोविजनल सूची जारी नहीं की गई है. जिससे संविदाकर्मी प्रयोगशाला सहायक गुस्से में हैं.

Jaipur News,  Rajasthan News,  Sawai Mansingh Hospital,  Lab assistant recruitment 2018,  Opposition of laboratory assistants,  Demand to release provisional list,  Lab assistant recruitment
संविदाकर्मी जूते पॉलिश कर जता रहे अपना विरोध

By

Published : Jun 18, 2020, 7:37 PM IST

जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में कोविड-19 की जांच करने वाले संविदाकर्मी प्रयोगशाला सहायक अब बूट पॉलिश कर रहे है. प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 में प्रोविजनल सूची जारी करने की मांग को लेकर ये अजीबो-गरीब प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 में 1,534 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, लेकिन 2 साल बाद भी प्रोविजनल सूची जारी नहीं हुई है. जिसके चलते संविदाकर्मी प्रयोगशाला सहायक आक्रोशित है. कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी ड्यूटी कर फर्ज निभाने वाले अल्प वेतनभोगी प्रयोगशाला सहायक अपनी भर्ती से जुड़ी मांग को लेकर लोगों के जूते पॉलिश कर रहे हैं.

2018 में 1534 पदों पर प्रयोगशाला सहायक भर्ती निकाली थी

पढ़ें:कोटा: प्रशासन ने सब्जी वाले का ठेला हटाया तो फंदे पर झूला शख्स, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम

ये दृश्य देख हर कोई हैरान है. वहीं एक दिन पूर्व सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के बाहर सभी संविदाकर्मी प्रयोगशाला सहायक कोरोना योद्धाओं ने 'भीख' मांगकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से स्थाई सूची जारी कर स्थाई नियुक्ति की मांग की है. राजस्थान सरकार ने 2018 में शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक भर्ती के 1,534 पदों पर भर्ती निकाली थी. भर्ती 29 मई 2018 को भर्ती निकाली गई थी. लेकिन 2 साल से ज्यादा समय हो जाने के बावजूद भी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 की प्रोविजनल सूची अभी तक जारी नहीं की गई है.

पढ़ें:भीलवाड़ा : BJP प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, छापेमारी के विरोध में किया प्रदर्शन

ऐसे में अखिल राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मुद्गल, उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी भरत गौड़, संजय शर्मा सहित अन्य प्रयोगशाला सहायक जूते पॉलिश करते दिखे. उन्होंने बताया कि लगभग 60-70 विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधियों ने सरकार को अनुशंसा भी भेजी है. प्रदेशभर में लगभग 1600 से 1800 प्रयोगशाला सहायक इस वैश्विक महामारी कोरोना में लगातार ड्यूटी कर अपनी निरंतर सेवा दे रहे हैं और सरकार को इनके परिवार की भी सोचनी चाहिए. ऐसे में हताश प्रयोगशाला सहायक प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details