जयपुर.राजधानी के शहीद स्मारक में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग में तैनात संविदा कर्मियों ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना कार्मिक संघ के बैनर तले संविदा कर्मचारियों ने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती 2018 की चयन सूची जारी करने की मांग की. उन्होंने पीपीई किट पहनकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया.
चिकित्सा विभाग में प्रयोगशाला सहायक भर्ती के लिए 2018 में 1534 पदों पर विज्ञप्ति जारी की थी. भर्ती के 2 साल बीत चुके हैं. विभाग ने ओर से अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन भी कर लिए हैं. अभ्यर्थी अनुभव प्रमाण पत्र का फिर प्रमाणीकरण करवा चुके हैं. इसके बावजूद भी चयन सूची जारी नहीं हो पा रही है.
पढ़ें.राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, श्रीगंगानगर और जयपुर में 33 ठिकानों पर छापेमारी
चिकित्सा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के अंतर्गत लैब असिस्टेंट के 2348 पदों पर स्वीकृति दी गई थी. बाकी बचे हुए प्रयोगशाला सहायक पदों पर साल 2018 में प्रयोगशाला सहायक भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. भर्ती के लिए ऐसे व्यक्ति भी पात्र माने गए थे, जो सेकेंडरी या उसके समकक्ष और राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त किसी संस्था में चिकित्सालय प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में कोई डिप्लोमा और राज्य सरकार के अस्पतालों में प्रयोगशाला सहायक के रूप में संविदा के माध्यम से या सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से कार्य करने की न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव रखता हो. यह मापदंड निर्धारित करके ही अधिसूचना जारी की गई थी. इसके बाद भी चयन सूची जारी नहीं हो पा रही है.