जयपुर.कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार तेज होती जा रही है. इस बीच कोविड मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी होने से अस्पताल भी कम पड़ने लगे हैं. ऐसे में राजस्थान विश्वविद्यालय के भवन में कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की मांग तेज होने लगी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस संबंध में सरकार से मांग की है. वहीं, कुलपति द्वारा ली गई वर्चुअल मीटिंग में भी इस संबंध में प्रस्ताव आया है. हालांकि, कुलपति ने बैठक में कहा कि इन प्रस्तावों को सरकार के पास भिजवाया जाएगा. इस संबंध में उच्च स्तर पर ही फैसला होगा.
जानकारी के अनुसार, कुलपति प्रो. राजीव जैन ने विवि के अधिकारियों और शिक्षकों की वर्चुअल बैठक ली. इसमें राजस्थान विश्वविद्यालय का भवन कोविड केयर सेंटर के लिए सरकार उपलब्ध करवाने और उपकरण मुहैया करवाने का प्रस्ताव आया है. इसके साथ ही एक केंद्र ऐसा भी स्थापित करने का सुझाव मिला है. जहां मनोवैज्ञानिक और खान-पान संबंधी समस्याओं के निदान की भी सुविधा हो. इसके साथ ही रक्तदान की सुविधा, मास्क वितरण व्यवस्था करने और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कोरोना संबंधी सभी जानकारियां मुहैया करवाने का प्रस्ताव भी इस बैठक में पास किए गए. राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने इन प्रस्तावों को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने की मांग की है.