राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हज-2021: जयपुर में एम्बार्केशन पॉइंट बनाने की मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री नकवी से की मुलाकात - प्रतिनिधि मंडल की केंद्रीय मंत्री मुलाकात

अजमेर दरगाह कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने हज यात्रा के दौरान जयपुर को एम्बार्केशन पॉइंट बनाने को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से दिल्ली में मुलाकात की है. साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने 2021 में हज एम्बार्केशन पॉइंट जयपुर एयरपोर्ट में करने की मांग की है.

delegation meets union minister,  embarkation point in jaipur
जयपुर में एम्बार्केशन पॉइंट बनाने की मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री नकवी से की मुलाकात

By

Published : Jan 13, 2021, 12:25 AM IST

जयपुर. हज यात्रा के दौरान जयपुर को एम्बार्केशन पॉइंट बनाने को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात की. अजमेर दरगाह कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने नकवी से मुलाकात की. अजमेर दरगाह कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान अपनी टीम के साथ केन्द्रीय मंत्री जनाब मुख्तार अब्बास नकवी का इस्तकबाल किया और हज 2021 के हज एम्बार्केशन पॉइंट जयपुर एयरपोर्ट करने के लिए बात की.

इस पर जनाब मुख्तार अब्बास नकवी ने विश्वास दिलाया कि इस बार कोविड की वजह से एम्बार्केशन पॉइंट जयपुर नहीं किया गया है. अगली हज के समय जयपुर एयरपोर्ट ही हज एम्बार्केशन पॉइंट रहेगा. इस मौके पर कोटा नगर निगम अनन्तपुरा की पार्षद आसमा ने भी मुलाकात की. भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का भी इस्तकबाल किया गया. सभी मोर्चा पदाधिकारियों से परिचय करवाया गया.

यह भी पढ़ें-कृषि कानूनों पर पाबन्दी लगाकर सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के साथ किया न्याय: हरीश चौधरी

इस दौरान भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के महामंत्री हमीद खान, मेवाती उपाध्यक्ष फरीदुद्दीन शेख, प्रदेश मंत्री अयूब खान, डॉ. मुशताक अहमद और उस्मान चौहान साथ रहें. बता दें कि हज यात्रा 2021 के लिए जयपुर में कोई एम्बार्केशन पॉइंट नहीं है. इसके लिए दिल्ली को एम्बार्केशन पॉइंट बनाया गया है, जबकि इससे पहले हज यात्रा के दौरान जयपुर को एम्बार्केशन पॉइंट बनाया जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details