राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम घोषित, मतदान 27 अगस्त को

प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज गया है. ऐसे में तिथि की घोषणा भी कर दी गई है. प्रदेश में इस बार छात्रसंघ चुनाव 27 अगस्त को होंगे. साथ ही 28 अगस्त को मतगणना और परिणाम जारी किए जाएंगे. वहीं, चुनावों के तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार सहिंता भी लग चुकी है.

student election date declare, छात्रसंघ चुनाव की घोषणा

By

Published : Aug 7, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 7:23 PM IST

जयपुर/बीकानेर.प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज गया है. ऐसे में तिथि की घोषणा भी कर दी गई है. प्रदेश में इस बार छात्रसंघ चुनाव 27 अगस्त को होंगे. साथ ही 28 अगस्त को मतगणना और परिणाम जारी किए जाएंगे.

छात्रसंघ चुनाव की घोषणा

बता दें, चुनावों के तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार सहिंता भी लग चुकी है. प्रदेश में शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान हो इसके लिए लिंग दोह समिति की सिफारिशों के अनुरूप चुनाव होंगे. चुनावों के दौरान इस बात पर नजर रखी जायेगी, की चुनावों में लिंग दोह समिति के नियमों की पालना होनी चाहिए. पालना नहीं करने वाले छात्रनेताओं पर कार्रवाई की जाएगी. चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ेंःजयपुर का ये पाकिस्तानी हिन्दू परिवार नहीं भूल पायेगा सुषमा स्वराज को...जानिए वजह

छात्रसंघ चुनाव 2019-20 का कार्यक्रम जारी

  • 19 अगस्त को मतदाता सूचियों का होगा प्रकाशन
  • 20 अगस्त को मतदाता सूचियों पर होगी आपत्तियां
  • 20 अगस्त को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन
  • 22 अगस्त को उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करना
  • 22 अगस्त को नामंकन पत्रों की जांच और आपत्तियां प्राप्त करना
  • 23 अगस्त को वैध नामंकन सूची का प्रकाशन
  • 23 अगस्त को उमीदवार नाम ले सकेंगे वापस
  • 23 अगस्त शाम को अंतिम उम्मीदवार सूची जारी करना
  • 27 अगस्त को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक मतदान
  • 28 अगस्त को सुबह 11 बजे से मतगणना होगी. वहीं, मतगणना के तुरंत बाद परिणाम जारी होंगे.
Last Updated : Aug 7, 2019, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details