जयपुर.राजधानी जयपुर की दूदू पंचायत समिति क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पशुपालन और डेयरी का कारोबार होता है. यहां से हर दिन बड़ी मात्रा में जयपुर शहर के लिए दूध सप्लाई किया जाता है. सरस के अलावा पायस और लोटस जैसी प्राइवेट डेयरी भी यहां के पशुपालकों से दूध खरीदती है. लेकिन देश में लॉक डाउन के बाद से यहां के पशुपालकों के लिए संकट खड़ा हो गया है. डेयरी कारोबार से जुड़े इन पशुपालकों के मुताबिक कुल उत्पादन के आधार पर डेयरी दूध नहीं खरीद रही है.
ये भी पढ़ें:SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी
एक दर्जन ग्राम पंचायतें 15 हजार लीटर से ज़्यादा का दूध निर्यात करती हैं. ऐसे में बैंक से लिए लोन और पशुपालकों के खाने-पीने की चिंता भी उन्हें सताने लगी है. ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय पशुपालकों ने कहा, कि दूध का उत्पादन तो पहले जैसा ही है लेकिन दूध की बिक्री अब कम हो गई है. मवेशियों को यह दूध पिलाने के साथ-साथ घर के इस्तेमाल के बावजूद भी काफी दूध व्यर्थ हो जाता है.