राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुबई से स्मगल कर यात्री लाया 583 ग्राम सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तो खोला तस्करी का राज! - jaipur latest news

दुबई से सीट के नीचे गोल्ड स्मगल कर लाया शख्स कस्टम विभाग के हत्थे चढ़ा. जांच में सोने के 5 बिस्किट बरामद (Custom Department seizes Gold worth 30 lakhs) किए गए. कीमत 30 लाख आंकी गई. यात्री से पूछताछ हुई तो उसने एक अलग ही कहानी बयान की.

Custom Department seizes Gold worth 30 lakhs
दुबई से स्मगल कर यात्री लाया 583 ग्राम सोना

By

Published : Feb 24, 2022, 1:24 PM IST

जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 583 ग्राम के सोने के साथ यात्री (Custom Department seizes Gold worth 30 lakhs) को पकड़ा. अवैध तरीके से दुबई से सोना ला रहे शख्स से जब टीम ने पूछताछ की तो उसने बताया कि टिकट के लालच में उसने 5 सोने के बिस्किट लाना स्वीकार किया. उसने फ्लाइट में सीट के नीचे 5 गोल्ड बिस्किट यानी 583.20 ग्राम तस्करी का सोना छिपा कर रखा था.

कस्टम टीम ने गुरुवार देर रात एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पहुंचे इस शख्स को दबोचा. अधिकारियों को आता देख यात्री फ्लाइट में सोने को सीट के नीचे रखकर बाहर आ गया. कस्टम टीम ने बाद में उसको पकड़कर पूछताछ की तो उसने तस्करी स्वीकार की.

पढ़ें- Gold Smuggling at Jaipur Airport : जयपुर एयरपोर्ट पर महिला यात्री गिरफ्तार, अंडर गारमेंट्स में छुपाकर लाई थी 35 लाख का सोना

ये भी पढ़ें- खिलौने और हैंड जूसर की रॉड में छुपा कर लाया सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

झुंझुनू के रहने वाले 45 वर्षीय यात्री (Gold Smuggled From Dubai By Jhunjhunu Man) ने कस्टम विभाग की टीम को बताया कि सोना देने वाले ने कहा था कि एयरपोर्ट पर कोई व्यक्ति मिलेगा जिसे सोना पकड़ा देना है. कस्टम विभाग की टीम सोना लेने वाले और सोना भेजने वाले के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त बीबी अटल ने बताया कि सोने को पॉलीथिन शीट से लपेटकर छुपाया गया था. सोने को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है. इसके बाद यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details