राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर 73 लाख का सोना जब्त, यात्री जींस और अंडरगारमेंट में छुपाकर लाया था - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. एयरपोर्ट पर विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक यात्री से डेढ़ किलो सोना पकड़ा है. सोने की कीमत बाजार में करीब 73 लाख रुपए बताई जा रही है.

Jaipur Airport, जयपुर एयरपोर्ट , jaipur latest news , राजस्थान न्यूज
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 1.5 किलो सोना

By

Published : Oct 14, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 10:22 PM IST

जयपुर.कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री से 1.5 किलो सोना जब्त किया है. जब्त सोने की कीमत बाजार में 73 लाख रुपए बताई जा रही है. जिसके बाद कस्टम विभाग ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यात्री सोने को लिक्विड बनाकर जींस और अंडरगारमेंट में छुपाकर ले जा रहा था.

यात्री शाहजहां से तस्करी का डेढ़ किलो सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. यात्री ने बड़े शातिराना तरीके से सोने को लिक्विड बनाकर जींस पैंट और अंडरवियर में पॉलिथीन के पैकेट में छुपा कर रखा हुआ था. यात्री ने सोने को लिक्विड बनाकर बेल्ट में भरा हुआ था. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों की चेकिंग के दौरान सोना तस्कर को दबोच लिया.

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री को चेकिंग के दौरान रोका गया. यात्री पर संदेह होने पर निजी तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर यात्री हड़बड़ा गया. उसकी जींस पैंट और अंडरवियर में पॉलीथिन के पाउच के रूप में सोना बरामद हुआ. जब यात्री से सोने के बारे में पूछताछ की गई तो यात्री संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाया. सोने का वजन करीब डेढ़ किलोग्राम निकला.

यह भी पढ़ें.जयपुर में ठग गिरोह सक्रिय: शादी का झांसा देकर 2 लाख ठगे...महिला बिचौलिया पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

सोने की कीमत करीब 73 लाख रुपए बताई जा रही है. कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के कब्जे से पेस्ट के रूप में छुपाया हुआ सोना बरामद कर लिया. यात्री एयर अरबिया की फ्लाइट नंबर जी9-435 से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था. कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ कर यात्री से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर सोना तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल है, और तस्करी का सोना कहां पर पहुंचाया जाना था. यात्री से पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर पहले भी कई बार सोना तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं. एक के बाद एक सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. सोना तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कस्टम विभाग की टीम हमेशा चौकन्नी रहती है. विभाग के अधिकारियों की ओर से भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों की सघनता से चेकिंग की जाती है. बार-बार कस्टम विभाग की कार्रवाई के बाद भी सोना तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details