जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में लगा कर्फ्यू बजाज नगर, विद्याधर नगर और शास्त्री नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.बजाज नगर थाना इलाके में टोंक फाटक स्थित सरस्वती कॉलोनी, विद्याधर नगर थाना इलाके में पावर हाउस रोड सेक्टर 9 में सोलंकी मार्बल एवं ग्रेनाइट वाली गली से लेकर पीएचईडी कार्यालय वीकेआई थाना बॉर्डर तक, और शास्त्री नगर थाना इलाके में चंद्रशेखर की बगीची के कोने से, महात्मा गांधी कॉलोनी से, मुनारवा मस्जिद से मक्का मस्जिद के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.
पढ़ेंःजयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू
कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. शहर में यातायात पुलिस और थानों की ओर से 498 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. जयपुर शहर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 28 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है.
लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे की सहायता से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरा के माध्यम से चिन्हित कर उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंःभारत की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत, हम संकट को भी अवसर में बदलेंगे : मेघवाल
साथ ही पुलिस की ओर से अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें. केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले. घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें.
परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, लाल कोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, करनी विहार, सदर, करधनी, मुहाना, मानसरोवर, महेश नगर और सोडाला थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.