राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुबह 4 बजे से भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने उमड़ रहे श्रद्धालु - जयपुर खबर

जयपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस दौरान मंदिरों में झांकियों की विशेष व्यवस्था की गई. आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके भी इंतजाम किए गए हैं.

jaipur news, govind dev ji temple, जयपुर खबर

By

Published : Aug 24, 2019, 1:06 PM IST

जयपुर.छोटीकाशी में आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. मंगला झांकी के साथ मंदिर में दर्शन शुरू हुए. इस दौरान मंदिर में प्रवेश के लिये जलेबी चौक से व्यवस्था की गई है. प्रवेश के लिए तीन लाइन बनाई गई है. जलेबी चौक से आने वाले दर्शनाथियों कि निकासी जय निवास बाग के पूर्वी गेट से रखी गई है.

गोविंद देव जी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

वहीं ब्रह्मपुरी, कंवर नगर से आने वाले भक्तों का निकास चिंताहरण हनुमान जी मंदिर से रखा गया है. व्यवस्था को मजबूती देने के लिये स्वयंसेवी संगठन के 210 कार्यकर्ता, स्काउट गाइड भी यहां तैनात है. वहीं जगमोहन से दर्शन करने के लिये वीआईपी गेट भी बनाया गया.

यह भी पढ़ें:क्राइम ब्रांच इन एक्शन, लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई कर पकड़ा नशे का जखीरा

व्यवस्थाओं के चलते आमजन को भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा. आज जन्माष्टमी के चलते मंदिर में 7 के बजाए 10 झांकी होंगी और सभी झांकी में 15 से 20 मिनट का अंतर रखा गया है. वहीं मध्यरात्रि में 12 बजे 31 हवाई गर्जनाओं के साथ ही आतिशबाजी के बीच भगवान का अभिषेक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details