राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में सक्रिय सनकी चोर, हाथ जोड़ ले उड़ता है मूर्ति और महंगे सामान

जयपुर से एक सनकी चोर की फुटेज (Crazy Thief Of Jaipur) सामने आई है. इसे सनकी इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसके काम अतरंगी हैं. इसे शायद ईश्वर का खौफ भी है. इस आस्थावान चोर ने एक हफ्ते में ही 6 से ज्यादा मंदिरों को अपना निशाना बनाया है. किन मंदिरों में, क्या और कैसे करता है चोरी इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

Crazy Thief Of Jaipur
आस्थावान सनकी चोर

By

Published : Apr 23, 2022, 2:27 PM IST

जयपुर.राजधानी में इन दिनों एक ऐसा सनकी चोर (Crazy Thief Of Jaipur) सक्रिय है जो केवल जैन मंदिर में घुस चोरी की वारदातों को (Crazy Thief Targets Jain Temples) अंजाम दे रहा है. बीते 1 सप्ताह में चोर ने राजधानी के अलग-अलग थाना इलाकों में 6 से अधिक जैन मंदिरों को निशाना बनाते हुए बेहद एंटीक और बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति के साथ अन्य सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की लगातार बढ़ती वारदातों के चलते जैन समाज में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. अब तक राजधानी के मालपुरा गेट, मुहाना और गांधीनगर थाने में जैन मंदिर में चोरी के तीन मामले दर्ज कराए जा चुके हैं. मंदिरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक ही शख्स सभी वारदातों को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है.

मंदिर में घुस प्रार्थना कर चुराता है सामान:चोरी के जितने भी सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उसमें चोर मंदिर में घुसने के बाद मूर्ति के सामने खड़ा होकर हाथ जोड़कर प्रार्थना करता है और फिर ताका-झांकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता है. चोर अपनी बगल में एक बैग को दबाकर मंदिर में घुसता है और चुराया हुआ सामान उसी बैग में रख कर वहां से फरार हो जाता है. चोर ने गांधी नगर थाना इलाके के टोडरमल स्मारक भवन स्थित सीमंधर जिनालय से 800 ग्राम चांदी की एक एंटीक थाली चुराई.

ऐसा चोर कहां!

पढ़ें- Lemon Theft In jaipur Mandi! ड्राई फ्रूट के दाम पर बिक रहा नींबू अब मंडी से होने लगा चोरी, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

तलाश में जुटी पुलिस:चोरी को लेकर रूपेंद्र जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और जांच अधिकारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को आईडेंटिफाई करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी प्रकार से चोर ने सांगानेर स्थित श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर से तकरीबन 6 इंच की अष्टधातु की एक बेशकीमती मूर्ति, चांदी के गंधोदक पात्र और चांदी के अन्य बर्तन चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी के संबंध में सुरेश कुमार जैन ने मालपुर गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जांच अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है और चोर की तलाश की जा रही है. वहीं मुहाना थाना इलाके में स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से चोर चांदी का सामान चुरा कर ले गया, जिस के संबंध में कमलेश चंद जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. जांच अधिकारी रामनिवास का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details