जयपुर.राजधानी में इन दिनों एक ऐसा सनकी चोर (Crazy Thief Of Jaipur) सक्रिय है जो केवल जैन मंदिर में घुस चोरी की वारदातों को (Crazy Thief Targets Jain Temples) अंजाम दे रहा है. बीते 1 सप्ताह में चोर ने राजधानी के अलग-अलग थाना इलाकों में 6 से अधिक जैन मंदिरों को निशाना बनाते हुए बेहद एंटीक और बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति के साथ अन्य सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की लगातार बढ़ती वारदातों के चलते जैन समाज में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. अब तक राजधानी के मालपुरा गेट, मुहाना और गांधीनगर थाने में जैन मंदिर में चोरी के तीन मामले दर्ज कराए जा चुके हैं. मंदिरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक ही शख्स सभी वारदातों को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है.
मंदिर में घुस प्रार्थना कर चुराता है सामान:चोरी के जितने भी सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उसमें चोर मंदिर में घुसने के बाद मूर्ति के सामने खड़ा होकर हाथ जोड़कर प्रार्थना करता है और फिर ताका-झांकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता है. चोर अपनी बगल में एक बैग को दबाकर मंदिर में घुसता है और चुराया हुआ सामान उसी बैग में रख कर वहां से फरार हो जाता है. चोर ने गांधी नगर थाना इलाके के टोडरमल स्मारक भवन स्थित सीमंधर जिनालय से 800 ग्राम चांदी की एक एंटीक थाली चुराई.