जयपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर एक बैठक भी ली थी. आदेश दिया गया था कि राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को अब कोविड-19 रिपोर्ट भी साथ लानी होगी. इसके अलावा चिकित्सा विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने भी बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि प्रदेश में बाहर से आने वाले यात्रियों में संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे हैं. जिसके बाद रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं.
राजस्थान में 4 दिन से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले इन जिलों में बढ़े मामले
बीते कुछ दिनों से राजस्थान के कुछ ऐसे जिले हैं जहां एकाएक संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है. जिसके बाद एहतियात के तौर पर इन जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
चार दिन में दो बार 200 पार जा चुका कोरोना पढ़ें- मैं भी अपनी मां की तरह भाजपा के दीपक को कभी बुझने नहीं दूंगी: वसुंधरा
- 3 मार्च- प्रदेश में 3 मार्च को 215 मामले सामने आए. डूंगर से 50 और जयपुर में 40 मरीज मिले.
- 4 मार्च - प्रदेश में 4 मार्च को 156 मामले सामने आए, 39 मामले जयपुर में देखने को मिले.
- 5 मार्च - प्रदेश में 5 मार्च को 195 मामले सामने आए. उदयपुर से 46, जयपुर से 32, डूंगरपुर से 36 संक्रमित मामले सामने आए.
- 6 मार्च - प्रदेश में 6 मार्च को 233 संक्रमित मिले, डूंगरपुर में 58, जयपुर में 38, जोधपुर में 25 और उदयपुर से 23 संक्रमित मरीज मिले.
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
आंकड़ों से पता चलता है कि बीते 4 दिनों से प्रदेश में एकाएक संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है. खासकर डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में संक्रमण के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं.