राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सबसे पहले लॉकडाउन...सबसे ज्यादा टेस्टिंग, अब 3 मई के पसोपेश में राजस्थान - कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान ने देश में सबसे पहले लॉकडाउन लगाया था, यहां सबसे ज्यादा टेस्टिंग भी हुईं जिससे भीलवाड़ा जैसे हॉट-स्पॉट बने जिले पर काबू पाया जा सका लेकिन अभी भी प्रदेश में लगातार कोरोना अपने पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन 2.0 तीन मई तक के लिए पूरे देश में लगाया गया है. आम लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है, लेकिन लोगों के लिए पशोपेश अब यह है कि, क्या आने वाली तीन मई को लॉकडाउन खुलेगा या फिर नहीं?

corona virus, कोरोना संक्रमित
अब कोरोना से ऐसे लड़ रहा है राजस्थान.

By

Published : Apr 24, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 11:08 AM IST

जयपुर. देश में कोरोना कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन 2.0 तीन मई तक के लिए लगाया है...लेकिन देश और राजस्थान में कोरोना वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है. ऐसे में हर किसी के लिए यह सवाल बन गया है कि आखिर आने वाली 3 मई की तारीख से पहले सरकार क्या फैसला लेती है. लॉकडाउन खुलेगा या फिर नहीं.

अब कोरोना से ऐसे लड़ रहा है राजस्थान.
  • देश में 30 जनवरी को दर्ज हुआ था कोरोना का पहला मामला
  • राजस्थान में 2 मार्च को मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज
    इटली से आए शख्स पाया गया था कोरोना पॉजिटिव
    इसके बाद राजस्थान में शुरु हुई थीं कोरोना की जांचें

राजस्थान में कोरोना वायरस फरवरी महीने की आखिरी तारीख में एंट्री की थी. 02 तारीख को पॉजिटिव केस मिलने के बाद सरकार हरकत में आई और एयरपोर्ट से लेकर कई जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरु की गई. 28 फरवरी को इटली के जिस शख्स में कोरोना वायरस पाया गया था...उसने उदयपुर, भीलवाड़ा और झुंझुनू का दौरा कर चुका था ऐसे में इन तीनों जिलों से कोरोना के मरीज सामने आने लगे और देखते ही देखते भीलवाड़ा जिला कोरोना हॉटस्पाट बन गया.

पीएम मोदी ने 19 मार्च को पहली बार कोरोना को लेकर जनता को संबोधित कर 22 मार्च को देश में 1 दिन के जनता कर्फ्यू का ऐलान किया. लेकिन राजस्थान ने गंभीरता को देखते हुए 22 मार्च से ही प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया. राजस्थान में गाड़ियों के पहिए थम गए, मेट्रो बंद हो गई, उद्योग, कल-कारखाने, स्कूल-कॉलेज बंद.

  • देश में राजस्थान ने सबसे पहले लगाया लॉकडाउन
  • 22 मार्च से राजस्थान सरकार ने लागू किया लॉकडाउन
  • केंद्र ने 25 मार्च से लागू किया था देशव्यापी लॉकडाउन
  • पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई
  • 21 मार्च तक राजस्थान में 25 थे कोरोना पॉजिटिव मरीज

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन 2.0 3 मई तक के लिए पूरे देश में लगाया गया है. एक बार फिर से आम लोगों को घरों में रहने की अपील की गई, तो सड़कों पर इस दौरान सन्नाटा भी पसरा. केंद्र के 25 मार्च के लॉक डाउन के साथ रेलवे के भी पहिए थम चुके थे. लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान मोदी सरकार ने 2 बड़े कदम भी उठाए, जिसमें जनता की भागीदारी रही. पहले 22 मार्च को जनता से शंख, थाली, तालियां बजवाई, तो इसके बाद 9 अप्रैल को 9:00 बजे 9 मिनट के लिए स्विच ऑफ कर, कैंडल, टॉर्च और दीपक जलवाए.

ये भी पढ़ें:कोटा में फंसे बच्चों की गुहार...नीतीश अंकल! हमें परिवार की बहुत जरूरत है, प्लीज घर बुला लीजिए

जनता ने बड़े स्तर पर शामिल होकर एकता का संदेश भी दिया. लेकिन इस बीच कोरोना के कदम रूके नहीं, और बढ़ते गए. पहले चरण के लॉक डाउन के खत्म होने से पहले ही केंद्र सरकार को लॉक डाउन 2.0 की घोषणा करनी पड़ी, और लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया.

21 मार्च तक राजस्थान में थे 25 मरीज:

राजस्थान में 21 मार्च तक जो आंकड़ा महज 25 ही था, जहां मार्च महीने में कुल 93 पॉजिटिव के आए. वहीं 1 महीने में ये आंकड़ा 2000 पहुंच चुका है. जबकि लॉकडाउन चल रहा है. हालांकि इस बीच गहलोत सरकार ने 20 अप्रैल से राहत देते हुए प्रदेश में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया, तो केंद्र ने भी कोरोना हॉटस्पॉट को छोड़कर दूसरी जगहों पर कुछ राहत दी है.

लॉकडाउन 2.0 के भी 10 दिन:
लॉकडाउन 2.0 के भी 10 दिन बीत चुके हैं. लेकिन कोरोना का ग्राफ राजस्थान सहित देश भर में बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सवाल ये है कि लॉकडाउन होते हुए भी यदि कोरोना की ये रफ्तार है, तो लॉकडाउन नहीं होता तो आज देश और राज्य के क्या हालात होते. अब हर किसी के लिए पशोपेश यह है कि आने वाली 3 मई को लॉकडाउन खुलेगा या एक बार फिर आगे बढ़ाया जाएगा.

Last Updated : Apr 26, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details