जयपुर.प्रदेश में Dry-Run के तहत 33 जिलों में 102 सेंटर तैयार किए गए हैं. शुक्रवार को सभी सेंटर्स पर ड्राई रन आयोजित किया गया. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो जयपुर में सीएचसी जामडोली, कांवटिया अस्पताल, सीकेएस अस्पताल, पीएचसी वाटिका ,जयपुरिया अस्पताल और जगतपुरा स्थित अर्बन पीएचसी सेंटर पर यह Dry-Run आयोजित किया गया.
जयपुर में इस Dry-Run का जिम्मा संभाल रहे सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि पहले फेज की तरह दूसरे फेज में भी रजिस्टर किए गए हेल्थ वर्कर को इस Dry-Run में शामिल किया गया है. तकरीबन 37 मिनट का समय एक व्यक्ति के वैक्सीनेशन में लग रहा है.