राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Vaccine के दूसरे फेज का Dry Run, प्रदेश के 33 जिलों में 102 सेंटर बनाए गए

प्रदेश में कोविड- 19 वैक्सीनेशन के दूसरे फेज के तहत राजस्थान के सभी जिलों में ड्राई रन आयोजित किया गया. इसके तहत जयपुर में भी छह सेंटर तैयार किए गए. जहां रजिस्टर किए गए हेल्थ केयर वर्कर को ड्राई रन में शामिल किया गया.

Corona Vaccine Dry Run  Covaxin  India Corona Vaccine  Serum Institute  Corona vaccine dry run in Rajasthan  जयपुर की खबर  राजस्थान की खबर
Corona Vaccine के दूसरे फेज का Dry Run

By

Published : Jan 8, 2021, 1:56 PM IST

जयपुर.प्रदेश में Dry-Run के तहत 33 जिलों में 102 सेंटर तैयार किए गए हैं. शुक्रवार को सभी सेंटर्स पर ड्राई रन आयोजित किया गया. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो जयपुर में सीएचसी जामडोली, कांवटिया अस्पताल, सीकेएस अस्पताल, पीएचसी वाटिका ,जयपुरिया अस्पताल और जगतपुरा स्थित अर्बन पीएचसी सेंटर पर यह Dry-Run आयोजित किया गया.

Corona Vaccine के दूसरे फेज का Dry Run

जयपुर में इस Dry-Run का जिम्मा संभाल रहे सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि पहले फेज की तरह दूसरे फेज में भी रजिस्टर किए गए हेल्थ वर्कर को इस Dry-Run में शामिल किया गया है. तकरीबन 37 मिनट का समय एक व्यक्ति के वैक्सीनेशन में लग रहा है.

यह भी पढ़ें:फरवरी-मार्च में होगा भारत बायोटेक के इंट्रानेजल एंटीडोट के पहले चरण का ट्रायल

ऐसे में डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि जिस सेंटर पर भी वैक्सीनेशन किया जाएगा. वहां करीब 100 लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाई जा सकेगी. आपको बता दें कि पहले फेज में प्रदेश के सात जिलों में करीब 18 सेंटर वैक्सीनेशन के Dry-Run को लेकर बनाए गए थे और जयपुर में तीन सेंटर तैयार किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details