राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रिश्वत मामले में सजा काट रहे Income Tax Officer ने कोरोना के इलाज के दौरान की आत्महत्या

राजधानी जयपुर के प्रतापनगर स्थित डेडीकेटेड कोविड- 19 आरयूएचएस अस्पताल (RUHS Hospital) में एक कैदी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मामले का पता चलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया, घटना सोमवार सुबह की है.

आरयूएचएस अस्पताल  Ruhs Hospital  कोरोना पॉजिटिव कैदी ने की आत्महत्या  इनकम टैक्स ऑफिसर  विनय कुमार मंगला  जयपुर लेटेस्ट न्यूज  आत्महत्या की खबर  jaipur latest news  rajasthan latest news
कोरोना पॉजिटिव कैदी ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 25, 2021, 11:04 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 3:51 PM IST

जयपुर.जेल में सजा काट रहे एक कैदी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसे इलाज के लिए जयपुर में स्थित आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सोमवार सुबह कैदी ने अस्पताल के छठवें फ्लोर पर स्थित वार्ड में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के तुरंत बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना संबंधित थाने में दी गई.

कोरोना पॉजिटिव कैदी ने की आत्महत्या

पुलिस के पहुंचने पर कैदी को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया. पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं कैदी के फांसी लगाने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. बीते कुछ समय से आरयूएचएस अस्पताल में कोविड- 19 संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से भी नीचे आ गई है.

यह भी पढ़ें:बांसवाड़ा: बाइक सवार चार भाइयों को ट्रक ने कुचला, चारों की दर्दनाक मौत

बता दें कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान विनय कुमार मंगला के रूप में हुई है. मृतक व्यक्ति इनकम टैक्स ऑफिसर था, जिसको चार साल पहले सीबीआई ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए झालावाड़ से गिरफ्तार किया था. मृतक ऑफिसर ने पेट्रोल पंप संचालक से आयक डिमांड नहीं निकालने की एवज में सवा लाख रुपए घूस की मांग की थी. मामले में विनय को बीते 22 जनवरी को पांच साल की सजा और 5 लाख रुपए जुर्माने से दंडित किया गया था.

Last Updated : Jan 25, 2021, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details