राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Vaccine की कमी के बीच गहलोत सरकार का फैसला, 1 मई से सिर्फ 35 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को ही लगेगा टीका - Jaipur News

राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी बनी हुई है, ऐसे में गहलोत सरकार ने फैसला लेते हुए कहा है कि 1 मई से सिर्फ 35 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं, 1 मई से प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.

Lack of corona vaccine in rajasthan,  raghu Sharma News
रघु शर्मा का बयान

By

Published : Apr 30, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 6:08 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से 1 मई से देश भर में 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने की बात कही जा रही है, लेकिन इसी बीच राज्य सरकार ने फैसला लेते हुए कहा है कि प्रदेश में वैक्सीन की कमी बनी हुई है तो ऐसे में 1 मई से सिर्फ 35 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी.

रघु शर्मा का बयान

पढ़ें- COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में करीब सवा तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है और हमने अपने खर्चे पर 3.75 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर भी दिया है, लेकिन सीरम इंस्टीट्यूट ने राजस्थान को सिर्फ तीन लाख वैक्सीन देने का ही आश्वासन दिया है. मंत्री ने कहा है कि यदि आज वैक्सीन जयपुर पहुंचती है तो कल से वैक्सीनेशन से जुड़ा कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा.

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि बीते कुछ समय से वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है तो ऐसे में फिलहाल जयपुर और जोधपुर समेत ऐसे 9 जिले जहां संक्रमण के मामले सबसे अधिक फैल रहे हैं उन जिलों में 35 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी.

इन 11 जिलों में लगेगी वैक्सीन

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जिन 11 जिला मुख्यालयों से 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारंभ होना है, उनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली शामिल है. उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट से आने वाले दिनों में जब अधिक डोज प्राप्त होंगी तब सभी जगह वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जाएगा.

45 वर्ष से अधिक लाभार्थियों का वैक्सीनेशन जारी

मौजूदा समय में 45 वर्ष या इससे अधिक लाभार्थियों को प्रदेश में वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में 1,11,493 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है तो वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को सबसे अधिक वैक्सीन लगाई जा रही है.

आंकड़ों की बात की जाए तो 29 अप्रैल तक 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को वैक्सीन की 45,14,134 पहली डोज लगाई जा चुकी है तो वहीं इसी उम्र के लाभार्थियों को अब तक 2,72,649 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1,29,13,020 कुल लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details