जयपुर.राजधानी में साल 2016 में सरकार ने बजट में हवा सड़क पर एलिवेटेड रोड बनने की घोषणा की थी. 250 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू से ही धीमा चला. इसकी डेडलाइन कई बार बदली जा चुकी है, लेकिन काम अभी अधूरा ही है.
धीमी रफ्तार से चल रहा एलिवेटेड रोड निर्माण हालांकि अभी काम पूरा होने में 1 साल और लगने की बात की जा रही है. अंबेडकर सर्किल से सोडाला तक 2.8 किलोमीटर और सोडाला से अंबेडकर सर्किल तक 1.8 किलोमीटर लंबाई वाले इस एलिवेटेड रोड को लेकर शहरवासियों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब जेडीए के अधिकारियों ने परेशान होकर एलिवेटेड का काम कर रही कंपनी को नोटिस दिया है और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
पढे़ं- IIT मुंबई की ओर से जयपुर में एलुमनी एसोसिएशन का समारोह आयोजित
इस संबंध में जेडीसी टी रविकांत ने बताया कि कंपनी की धीमी रफ्तार से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब समय को देखते हुए काम तेजी से करने की जरूरत है. वहीं जेडीसी ने काम में सुधार नहीं होने पर पेनल्टी वसूलने की भी बात कही. उधर कंपनी ने यातायात का दबाव अधिक होने का तर्क देते हुए रात 11स बजे से सुबह 5 बजे तक ही काम होने की बात कही है. हालांकि अब जेडीए को एक नए एलिवेटेड रोड को बनाने का प्रोजेक्ट यूडीएच मंत्री की ओर से सौंपा गया है. ऐसे में अब जेडीए के सामने चुनौती पहले से दोगुनी हो गई है.