राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा, CM और डिप्टी CM रहेंगे मौजूद

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा. उसके बाद कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता पैदल यात्रा पर निकलेंगे, जो कि 4 किलोमीटर के बाद श्याम पुरी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त होगी.

jaipur news, जयपुर न्यूज jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 2, 2019, 8:09 AM IST

जयपुर.महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से पदयात्रा निकाली जाएगी. एआईसीसी की ओर से घोषित इस कार्यक्रम के तहत पूरे देश में इस तरह की रैलियां आयोजित की जाएगी. इसके तहत बुधवार को जयपुर से निकलने वाली पदयात्रा करीब 4 किलोमीटर लंबी होगी, जो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होकर छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामगंज बाजार होते हुए श्याम पुरी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही समाप्त होगी.

कांग्रेस मुख्यालय पर होगा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

इस दौरान पैदल यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, राजस्थान के प्रभारी महामंत्री अविनाश पांडे के साथ ही प्रभारी सचिव सभी मंत्री कांग्रेस के विधायक और सभी जिला अध्यक्ष सभी ब्लॉक अध्यक्ष और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें: गांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना

पैदल यात्रा में कांग्रेस के नेता हाथ में गांधी जी के विचारों के स्लोगन की तख्तियां लेकर चलेंगे. पदयात्रा से पहले कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 10 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी. बता दें कि आज आयोजित होने वाला जयपुर में होगा, तो वहीं 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक सभी जिलों में कांग्रेस कमेटियों की ओर से यह पद यात्रा निकाली जाएगी. वहीं 7 और 8 अक्टूबर को यह पदयात्रा तमाम राजस्थान की कांग्रेस के ब्लॉक स्तर पर भी निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details