राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुश्किल समय में मददगार बनेगा 'इंदिरा शक्ति एप', महिला दिवस पर कांग्रेस करेगी लॉन्च - Rajasthan Congress on Womens Day

महिला दिवस पर कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर 'इंदिरा शक्ति एप' लॉन्च करने जा रही है, जिसकी शुरुआत (Indira Shakti App on Womens Day in Jaipur) राजधानी जयपुपर से की जाएगी.

राजेश लिलोटिया
राजेश लिलोटिया

By

Published : Feb 26, 2022, 5:14 PM IST

जयपुर.कांग्रेस पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रियंका गांधी ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया और 40% टिकट उत्तर प्रदेश में महिलाओं को दिए गए. अब राजनीति में महिलाओं को आगे लाने के साथ ही महिला सुरक्षा (Indira Shakti App For Women Safety) को भी अहमियत देते हुए कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर 'इंदिरा शक्ति एप' लॉन्च कर अनूठी पहल करने जा रही है, जिसकी शुरुआत राजस्थान से होगी.

दरअसल राष्ट्रीय कांग्रेस के एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोटिया जयपुर पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के साथ इसकी चर्चा की. इसके बाद राजेश लिलोठिया ने कहा की महिला सुरक्षा को लेकर देश में जो सरकार है उस में महिलाओं के प्रति कोई इज्जत या सम्मान नहीं है और यही कारण है कि देश में हर 2 घंटे में किसी महिला के साथ उत्पीड़न या बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. जिसका समाधान कैंडल मार्च या प्रोटेस्ट नहीं है बल्कि एक ऐसा सशक्त माध्यम महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए देना आवश्यक है जिससे वह सुरक्षित हो सके.

कांग्रेस पार्टी लॉन्च करेगी 'इंदिरा शक्ति एप'

यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget Reaction : महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर बीकानेर वासियों की राय... कहा- घोषणाओं में नहीं, धरातल पर दिखे काम

4 सेकेंड बटन दबाते ही मिलेगी सहायता :दरअसल कांग्रेस पार्टी 8 मार्च महिला दिवस से महिला सुरक्षा को लेकर इंदिरा शक्ति एप राजस्थान की राजधानी जयपुर से लॉन्च करने जा रही है. इस एप के जरिए महिला को कोई भी चार नंबर फीड करने होंगे और अगर महिला को कोई इमरजेंसी होती है और वह किसी तरीके की खतरे में आ जाती है, तो उसे केवल वॉल्यूम का बटन 4 सेकंड के लिए दबाना होगा.

यह भी पढ़ें- Reality Check : महिलाओं की 'सुरक्षा कवच' Nirbhaya Squad : बाजारों से लेकर पार्क तक महिला पुलिसकर्मी मिली मुस्तैद...अब तक पकड़े 114 मनचले

जैसे ही वह महिला 4 सेकेंड के लिए यह बटन दबाएगी, उसके फोन से उन चारों नंबर पर उसका मैसेज लोकेशन के साथ पहुंच जाएगा और उसको सहायता मिल जाएगी. राजेश लिलोटीया ने कहा कि इस एप के साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस को लेकर भी जिला स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details