राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जातिगत और राजनीतिक समीकरण के आधार पर 3 नवंबर से प्रत्याशियों को सिंबल बांटेगी कांग्रेस

राजस्थान निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार से शुरू हो गया है. पहले चरण में 49 निकायों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस 3 नवंबर तक सिंबल देने का काम शुरू कर देगी. ब्लॉक, जिला और प्रदेश इकाइयां जिताऊ प्रत्याशियों की रिपोर्ट पार्टी को भेज रही हैं.

Rajasthan Municipal Election News, निकाय चुनाव में कांग्रेस

By

Published : Nov 1, 2019, 11:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान निकाय चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार से जारी हो गई है. इसके साथ ही नामांकन भरने का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही राजनीतिक पार्टियां जीतने वाले और संगठन के प्रति वफादार लोगों को मौका देना चाहती हैं. कांग्रेस पार्टी की तरफ से पैनल बनाने का काम भी शुरू हो गया है.

3 नवंबर से निकाय चुनाव के लिए सिंबल बांटेगी कांग्रेस

प्रभारी मंत्री जिला कांग्रेस की ब्लॉक स्तर की एक इकाई की तरफ से जिताऊ और पार्टी के प्रति वफादार प्रत्याशियों की रिपोर्ट बनाकर पार्टी मुख्यालय तक पहुंच रही है. एक राय होने के बाद पार्टी आगामी 2 से 3 दिन में प्रत्याशियों की घोषणा कर सिंबल देने का काम शुरू कर देगी.

पढ़ें- चूरूः 60 वार्डों के टिकट के लिए कांग्रेस में 175 दावेदार

कांग्रेस में 3 नवंबर से यह सिंबल देने का काम शुरू हो जाएगा. पार्टी संगठन महामंत्री महेश शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पार्टी प्रत्याशियों के जातिगत राजनीतिक समीकरण सहित व्यक्ति की छवि को देखकर ही इस बार कांग्रेस पार्टी टिकट देगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details