जयपुर.देश और प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आम आदमी की जद से बाहर होती जा रही है. जिस पेट्रोल डीजल की कीमतों के चलते कांग्रेस पार्टी ने अपनी सत्ता खोई थी, आज वहीं पेट्रोल डीजल मोदी सरकार के सामने भी चुनौती बन गया है. डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में 29 जून को कांग्रेस पार्टी पूरे देश में प्रदर्शन करेगी और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगी.
इससे पहले शनिवार को राजस्थान में कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन रैली निकाली गई. इस दौरान अनोखे तरीके से ओबीसी प्रकोष्ठ ने विरोध यात्रा निकाला. साथ ही सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए कांग्रेस मुख्यालय के नजदीक पुतला भी फूंका गया. इस दौरान एकबारगी पुलिस की ओर से परमिशन नहीं होने के चलते इस प्रदर्शन में कुछ रुकावट भी आई. हालांकि बाद में पुलिस ने इसकी परमिशन दे दी.