राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पद का कोई गम नहीं, भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव को मिलकर गिराएंगेः राकेश पारीक

पायलट कैंप के विधायक राकेश पारीक ने कहा है कि भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव को कांग्रेस विधायक मिलकर गिराएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सचिन पायलट के समर्थक हैं, जिन्हें पद की कोई लालसा नहीं है.

Rajasthan politics,  Rajasthan assembly session,  Rakesh Pareek News
विधायक राकेश पारीक

By

Published : Aug 13, 2020, 5:07 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 1 महीने से ज्यादा चले सियासी महासंग्राम और उसके बाद राहुल-प्रियंका के पायलट और गहलोत कैंप में समझौता करवाने के बाद अब राजस्थान में राजनीतिक स्थितियां स्थिर होती जा रही हैं. हालांकि, गुरुवार को भी राजस्थान में पायलट कैंप के विधायक अपने निवास पर रहे, तो वहीं गहलोत कैंप के विधायक होटल फेयर माउंट में चल रही बाड़ेबंदी में रहे.

'सेवा दल के अध्यक्ष होने के बावजून मेरी नहीं चल रही थी'

एक महीने से ज्यादा बागी विधायक के तौर पर अपनी पहचान बना चुके पायलट कैंप की विधायकों में से एक सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष और विधायक राकेश पारीक ने कहा कि कोई भी आदमी अगर अपने आलाकमान से मिलने जाए तो यह नाराजगी नहीं होती है. नाराजगी तो तब होती है जब कोई गलत कदम हम उठा लेते.

पढ़ें-कांग्रेस ने विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा का निलंबन लिया वापस

पारीक ने कहा कि तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में हम आलाकमान से मिलने गए थे. पीछे से कुछ परिस्थितियां ऐसी बनीं जिसमें कोर्ट कानून कायदे की स्थिति बनी, लेकिन हमारा मन साफ था. हमारे मन में कांग्रेस पार्टी थी. जिन्होंने भी हमें अच्छा कहा या बुरा कहा वह भी हमारे सम्मानित सदस्य थे.

'सेवा दल के अध्यक्ष होने के बावजून मेरी नहीं चल रही थी'

विकास के कामों को लेकर विधायक पारीक ने कहा कि वह लंबे समय से जनप्रतिनिधि रहे हैं और अपना काम करवाना जानते हैं. इस बात का दुख उन्होंने जरूर जताया कि दिक्कत इस बात की थी कि मैं विधायक था, सामने मंत्री थे, मंत्री के बच्चे की जितनी चल रही थी उतनी भी सेवा दल के अध्यक्ष होने के बावजूद मेरी नहीं चल रही थी.

पढ़ें-गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, विधायक दल की बैठक में निर्णय

पारीक ने कहा कि अब हमने हमारे आलाकमान के सामने चर्चा की है और हम संतुष्ट हैं. कांग्रेस पार्टी का विधायक होने के नाते राजस्थान में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार चलाएगी. अब कांग्रेस पूरे 5 साल सरकार में रहेगी.

'कांग्रेस आराम से विश्वास मत प्राप्त करेगी'

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सदन के नेता हैं. हमारे साथ कई सीनियर लोग थे. सदन में कांग्रेस के सामने भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाए, इसके बारे में कोई चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस आराम से विश्वास मत प्राप्त करेगी.

'पद हटने का कोई गम नहीं'

एक महीने तक लगातार हुए आरोप-प्रत्यारोपों को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति में सब कुछ सहन करना पड़ता है. हम पदों से हट गए, इसका गम नहीं है. खुद सचिन पायलट ने कहा कि उन्हें पद की लालसा नहीं थी, ऐसे में हम तो सचिन पायलट के समर्थक हैं तो पद का कोई गम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details