जयपुर.कोरोना काल में लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है तो वहीं इस कठीन परिस्थिति में राहत दिलाने के लिए अब मंत्री और विधायक भी सरकार के सामने गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार इस संकट के समय में बिजली के बिलों में रियायत देकर आम जनता को कुछ छूट दे, ताकि उन्हें राहत मिल सके. इस मामले में जयपुर शहर और ग्रामीण के कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यह मांग उठाई है.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मामले में कहा कि सरकार ने फेस वाइज बिजली के बिल जमा कराने का निर्णय लिया है. बावजूद इसके, जो गरीब लोग हैं उनके लिए सरकार को कम यूनिट का ही बिल माफ किया जाए और जनता को थोड़ी राहत दी जाए.