राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM से बिजली बिलों में राहत देने की अपील...सुनिए मंत्री खाचरियावास ने क्या कहा - Ashok Gehlot in jaipur

राजस्थान में बिजली के बिलों में राहत के लिए जयपुर के कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली बिलों के भुगतान में सरकार की ओर से कम ही सही, लेकिन राहत दी जाए. वहीं, स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाए और सरकार फीस माफी के भी गाइडलाइन बनाए.

jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  प्रताप सिंह खाचरियावास, राजस्थान में बिजली, CM Ashok Gehlot
प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Jul 3, 2020, 7:59 PM IST

जयपुर.कोरोना काल में लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है तो वहीं इस कठीन परिस्थिति में राहत दिलाने के लिए अब मंत्री और विधायक भी सरकार के सामने गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार इस संकट के समय में बिजली के बिलों में रियायत देकर आम जनता को कुछ छूट दे, ताकि उन्हें राहत मिल सके. इस मामले में जयपुर शहर और ग्रामीण के कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यह मांग उठाई है.

बिजली के बिलों में की राहत देने की अपील

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मामले में कहा कि सरकार ने फेस वाइज बिजली के बिल जमा कराने का निर्णय लिया है. बावजूद इसके, जो गरीब लोग हैं उनके लिए सरकार को कम यूनिट का ही बिल माफ किया जाए और जनता को थोड़ी राहत दी जाए.

पढ़ेंःट्रिपल सुसाइड से सहमा जोधपुर का यह इलाका, पति-पत्नी और बेटे का घर में मिला शव

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के आर्थिक हालात खराब हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री जितनी राहत दे सकते हैं उतनी राहत तो देनी चाहिए. खाचरियावास ने कहा कि स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बच्चों को अगली क्लास में सीधा प्रमोट कर देना चाहिए. वहीं, फीस माफी को लेकर भी सरकार को गाइडलाइन जारी कर रियायत देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details