जयपुर.महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रव्यापी महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally In Jaipur) आज राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने जा रही है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते हो रही महंगाई के खिलाफ अब मंच सज चुका है और केंद्रीय सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने राहुल गांधी दोपहर 12:00 बजे जयपुर पहुंच जाएंगे.
बता दें कि रैली स्थल पर दो मंच बने हैं. जिनमें से राहुल गांधी जिस मुख्य मंच पर बैठेंगे उस मंच पर 106 कुर्सियां होगी. इस मुख्य मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्रियों, 3 वर्तमान मुख्यमंत्रियों, लोकसभा और राज्यसभा के वरिष्ठ सांसदों के साथ ही एकमात्र सचिन पायलट ऐसे नेता होंगे जो बिना पद के भी मुख्य मंच पर भी बैठे दिखाई देंगे और भाषण भी देंगे.
यह भी पढ़ें -Mahangai Hatao rally of Congress: जिलों से बसों में भरकर कार्यकर्ता हुए जयपुर के लिए रवाना
डेढ़ साल बाद बंद कमरे में मिले पायलट-गहलोत
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin pilot at Mehangai Hatao Rally) ने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जयपुर से जो आवाज उठाएगी यह पूरे देश की जनता तक पहुंचेगी. पायलट ने कहा कि महंगाई के खिलाफ होने जा रही रैली (Congress Mehangai Hatao Rally ) केंद्र सरकार के पतन का कारण बनेगी क्योंकि पूरा दिशा जानना चाहता है कि जनता को हो रही इतनी परेशानी के बावजूद भी क्यों केंद्र सरकार महंगाई रोकने के लिए कदम नहीं उठा रही है.
Sachin pilot at Mehangai Hatao Rally बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की एकजुटता इस रैली से पहले कांग्रेस आलाकमान को दिखाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot meets Ashok Gehlot) की करीब डेढ़ साल बाद बंद कमरे में मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट उस कमरे में मौजूद थे, तो वहीं मुख्यमंत्री की ओर से मुख्यमंत्री आवास पर दिए गए डिनर में भी सचिन पायलट मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें - Congress Mega Rally 2021 : महारैली के लिए जुटने लगे दिग्गज, होर्डिंग दे रहे राहुल गांधी के री-लॉन्चिंग के संकेत
राहुल गांधी रैली को करेंगे संबोधित
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की और से जनता की आवाज उठाने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 12:00 बजे जयपुर पहुंच जाएंगे. इसके बाद राहुल गांधी करीब 1:00 बजे रैली स्थल पर पहुंच जाएंगे. जहां प्रमुख नेताओं के साथ उनका भाषण भी होगा. रैली स्थल पर तो राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बड़े-बड़े कटआउट लगे हैं, लेकिन रैली स्थल के बाहर जयपुर के अन्य इलाकों में जो पोस्टर बैनर लगे हैं उनमें से ज्यादातर में केवल राहुल गांधी ही दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में यह रैली (mehangai hatao rally jaipur) महंगाई के साथ ही राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष (Rahul Gandhi relaunching ) बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रयास भी होगी.
यह भी पढ़ें -BJP Targeted Congress Maha Rally- कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली केवल राहुल गांधी की री-लॉन्चिंग का प्रोजेक्ट : भाजपा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को आज की रैली के माध्यम से उनके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस मांग से भी अवगत करवाएंगे कि कांग्रेस कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष की भूमिका दोबारा से स्वीकार करें. इससे पहले सुबह करीब 10:00 बजे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जयपुर के ओटीएस में जयपुर पहुंचे कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ ब्रेकफास्ट पर चर्चा भी करेगी.