राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rahul Gandhi ED Enquiry: राजभवन और सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों का घेराव करेंगे कांग्रेस नेता

राहुल गांधी को 3 दिन पूछताछ के लिए ईडी बुलाने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जयपुर में राजभवन (Congress leaders will protest at Raj Bhavan) का घेराव करेंगे. वहीं शुक्रवार को सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों पर भी विरोध प्रदर्शन करने को लेकर रणनीति बना गई है.

Congress leaders will protest at Raj Bhavan
राजभवन घेरेंगे कांग्रेसी

By

Published : Jun 15, 2022, 8:19 PM IST

जयपुर.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से आज तीसरे दिन भी दिल्ली में ईडी की ओर से पूछताछ की जा रही है. इसके विरोध में दिल्ली में बुधवार को भी कांग्रेस नेता गिरफ्तारी देते दिखाई दिए. दूसरी ओर अब राजस्थान के कांग्रेस नेता ईडी की कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को राजभवन (Congress leaders will protest at Raj Bhavan) का घेराव करने जा रही है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के विधायक और मंत्री जो दिल्ली पहुंचे थे, वापस जयपुर रवाना हो रहे हैं. 16 जून को राजस्थान के राजभवन का घेराव किया जाएगा.

राहुल गांधी के खिलाफ जिस तरह से ईडी की पूछताछ चल रही है ,उसे लेकर कांग्रेस अब प्रदर्शनों को दिल्ली से अलग-अलग राज्यों में शिफ्ट करने जा रही है, जिसकी शुरुआत कल से होगी. राजस्थान कांग्रेस की ओर से कल राजभवन का घेराव करने के बाद शुक्रवार 17 जून को भी कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. राजस्थान के सभी जिलों में केंद्रीय सरकारी कार्यालयों पर प्रदर्शन किए जाएंगे. 17 जून को होने वाले कार्यक्रमों में जिलों के प्रभारी मंत्री और संगठन के प्रभारी अपने जिलों में पहुंचेंगे और विरोध-प्रदर्शनों की अगुवाई करेंगे.

पढ़ें.Rahul Gandhi ED Enquiry: अब सचिन पायलट ने दी दिल्ली में गिरफ्तारी...विरोध में शामिल न होने वाले नेताओं पर डोटासरा ने साधा निशाना

इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस की ओर से जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से ईडी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया था जिसके बाद रात को ही कांग्रेस के मंत्री और विधायक दिल्ली रवाना हो गए और वहां भी राजस्थान के नेताओं ने अपनी गिरफ्तारियां दी थीं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं से प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details