जयपुर. राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होते ही राजनीतिक नियुक्तियों की मांग अब राजस्थान में जोर पकड़ने लगी है. इस संदर्भ में राजस्थान कांग्रेस के विधि और मानवाधिकार प्रकोष्ठ की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा गया है. इस पत्र के माध्यम से अधिवक्ताओं को नियुक्ति देने की मांग की गई है.
कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए मांग की है कि प्रदेश में 56 पॉक्सो कोर्ट में अधिवक्ताओं को नियुक्त किया जाए. साथ ही शर्मा ने कहा कि पॉक्सो कोर्ट में पीडीपी को ही अधिवक्ता नियुक्त करने की बात चल रही है. अगर ऐसा हुआ तो प्रदेश के अधिवक्ता आंदोलन करेंगे.