जयपुर.राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से पंचायत राज चुनाव की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को बैठक ली. सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी जिला कलेक्टरों से विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा की.
इस दौरान पोलिंग पार्टी और ईवीएम का रेंडमाइजेशन, मतदान दलों व कार्मिकों का प्रशिक्षण, प्रथम चरण के लिए नॉमिनेशन और जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव नहीं हो रहे, वहां के नॉमिनेशन अभिरक्षित करने, बैलट पेपर प्रिंटिंग करने, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने, वल्नरेबल क्षेत्रों की पहचान करने, वहां पर्याप्त पुलिस बल तैनातगी, प्राप्त शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.
पढ़ें- लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें जीतने में कोई कमी ना रह जाए, इसलिए RLP से गठबंधन किया: कटारिया