राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में 99 फीसदी गुर्जरों ने किया भाजपा के पक्ष में मतदान : किरोड़ी बैंसला - जीत

लोकसभा चुनाव में प्रदेश में एक बार फिर कमल खिला है. इस पर गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का कहना है कि राजस्थान में 99 फीसदी गुर्जरों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है. वहीं लोकसभा चुनाव के परिणाम से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में भगवा रंग से होली खेली.

कर्नल किरोड़ी बैंसला, भाजपा मुख्यालय में जश्न

By

Published : May 23, 2019, 8:19 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने दावा किया है कि इस लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 99 फीसदी गुर्जरों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है. प्रदेश में भाजपा का कमल खिलाने में गुर्जरों का अहम योगदान रहा है. चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह बात कही.

राजस्थान में 99 फीसदी गुर्जरों ने किया भाजपा के पक्ष में मतदान : किरोड़ी बैंसला

इस दौरान बैंसला ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है. इस दौरान कर्नल बैंसला ने संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी से मुलाकात भी की और जीत की बधाई दी.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न
वहीं लोकसभा चुनाव के परिणाम से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भगवा रंग से होली खेली. यहां केसरिया गुलाल उड़ाकर और आतिशबाजी करके बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी का इजहार किया. जीत की खुशी के सेलिब्रेशन में भाजपा कार्यकर्ता इतने उत्साहित दिखे की गुलाल की होली के साथ ढोलक की धुन पर नाचने लगे. जीत के सेलिब्रेशन का जायजा लिया ईटीवी भारत की टीम ने.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details