जयपुर. राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल, महाविद्यालय और कोचिंग संस्थान 1 सितंबर से खुलेंगे. जिसके बाद कक्षाओं का नियमित संचालन किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मंत्री समूह की ओर से प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन-अध्यापन गतिविधियां शुरू करने के लिए की गई सिफारिशों का अनुमोदन कर दिया है.
सीएम अशोक गहलोत के निर्णय के बाद गृह विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. गृह विभाग की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार कक्षाएं केवल 50 प्रतिशत उपस्थिति क्षमता के साथ चलेंगी. साथ ही कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन की सख्ती से पालना करनी होगी. शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना हो रही है या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग के लिए जिला मजिस्ट्रेट की ओर से नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी.
गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक शिक्षण संस्थान के शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ को वैक्सीन की दोनों खुराक लगी होने पर 1 सितंबर से 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है. जबकि स्कूल वाहन चालकों को वैक्सीन की कम से कम 1 खुराक लगी होनी चाहिए. संबंधित संस्थान की ओर से ऑनलाइन पोर्टल पर अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या, बैठक क्षमता और कुल स्टाफ के वैक्सीनेशन की सूचना अपलोड करनी होगी.
यह भी पढ़ें.Twitter v/s Congress : प्रियंका ने लगाई राहुल की तस्वीर, IYC ने बदला नाम, जानें क्यों उठा विवाद
जारी गाइडलाइन के मुताबिक संस्थानों को कक्षाओं में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था एक सीट छोड़कर रखनी होगी. ये व्यवस्थान 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए. गृह विभाग ने आदेश में स्पष्ट किया है कि कक्षा 1 से 8वीं तक नियमित शिक्षण गतिविधियां केवल ऑनलाइन माध्यम से होगी.