राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहले चरण में कोविड टीकाकरण के लिए हैल्थ केयर वर्कर्स का डेटा जल्द से जल्द हो एकत्र- जिला कलेक्टर

जयपुर में मंगलवार को जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने कोविड वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोविन सॉफ्टवेयर में सभी हैल्थकेयर कार्मिकों का पंजीयन कर अगले दो-तीन दिन में ही कार्मिकों के नाम, पते, मोबाइल नम्बर सहित अन्य आवश्यक डेटा निर्धारित फॉर्मेट में एकत्र कर लिया जाए.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
हैल्थ केयर वर्कर्स का डेटा जल्द एकत्रित करने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

By

Published : Jan 5, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर. शहर में मंगलवार को जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने जिला कलेक्ट्रेट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विभागों और संगठनों के प्रतिनिधियों को कोविड वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रथम चरण में जयपुर के सभी हैल्थकेयर वर्कर्स के कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए उनका डेटा जल्द से जल्द जुटाया जाए. जिससे कोविड वैक्सीन की वांछित संख्या का सही अनुमान लग सके. इसके साथ ही टीके उपलब्ध हो जाने पर संख्या के अनुसार पर्याप्त संख्या में टीकाकरण स्थल स्थापित किए जाएं.

उन्होंने कहा कि कोविन सॉफ्टवेयर में सभी हैल्थकेयर कार्मिकों का पंजीयन कर अगले दो-तीन दिन में ही कार्मिकों के नाम, पते, मोबाइल नम्बर सहित अन्य आवश्यक डेटा निर्धारित फॉर्मेट में एकत्र कर लिया जाए. उन्होंने एसएमएस मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हैल्थ्स वर्कर्स, दोनों सीएमएचओ, सेना, रेलवे, सीजीएचएस, ईएसआई हॉस्पिटल, होम्योपैथी, यूनानी, आयुर्वेदिक, आंगनबाड़ी स्वास्थ्य कार्यकर्ता बीसीएमएचओ से सम्बन्धित हैल्थ वर्कर्स और उनके अन्य प्रकार के स्टाफ के डेटा के आधार पर वांछित वैक्सीन संख्या का आकलन करने को कहा.

पढ़ें-बड़ा फैसला : सीएम की समीक्षा बैठक में हुआ फैसला....18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, काॅलेज, नर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी से होंगे शुरू

नेहरा ने राजकीय और निजी नर्सिंग कॉलेजों के नर्सिंग स्टूडेंटों का भी डेटा कोविन सॉफ्टवेयर में अपडेट करने को कहा. इनकी सहायता पल्स पोलियो टीकाकरण में भी ली जाएगी. अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार ने डेटा संग्रहण के कार्य को महत्वपूर्ण बताते हुए सीएमएचओ को इस कार्य के लिए सभी स्वास्थ्य कार्मिकों के विभागों और संगठनों के प्रतिनिधियों का एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए जिससे आपसी समन्वय के साथ इस कार्य को तत्परता से किया जा सके. सीएमएचओ प्रथम नरोत्तम शर्मा ने कहा कि हैल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण के लिए सम्बन्धित टीकाकरण साइट्स पर प्रशिक्षण प्रदान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details