जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना रविवार को जारी कर दी गई है. जिसके बाद आरयू में आचार संहिता लग गई है. इससे पहले विश्वविद्यालय के कुलपति आरके कोठारी ने कैंपस का दौरा किया और छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.
आरयू में आचार संहिता लागू कुलपति आरके कोठारी ने बताया कि रविवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. चुनाव में लिंगदोह कमेटी के नियमों की पालना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के तीन में से दो गेट्स को बंद कर दिया गया है. साथ ही मुख्य गेट पर अस्थाई चैंकिंग डॉम बनाया गया है.
जहां छात्रों के आई कार्ड देखने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा, जिनके पास आईडी कार्ड नहीं होंगे उनको फीस स्लीप से प्रवेश दिया जाएगा. इसी के साथ छात्रसंघ चुनावों को देखते हुए विवि प्रशासन की ओर से सोमवार से विवि के हॉस्टल्स में तलाशी अभियान चलाया जाएगा और बाहरी छात्र-छात्राओं की तलाशी की जाएगी. साथ ही उनको बाहर निकाला जाएगा.
यह भी पढ़ें : प्रेमी ने प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट...पलवल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
विश्वविद्यालय के डीएसडब्लयू गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. अगर कोई छात्र प्रत्याशी लिंग दोह कमेटी के नियमों की अवेहलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसका छात्रसंघ चुनाव का आवेदन भी रद्ध कर दिया जाएगा