जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 2.0 के बारे में ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पिछले 6 वर्षों को भारतीय इतिहास में उन कालखंडों में से एक के रूप में याद किया जाएगा, जब लोगों को सबसे अधिक असहनीय कष्टों का सामना करना पड़ा.
बता दें, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिये केंद्र की मोदी सरकार पर तीखे हमले बोले. सीएम गहलोत ने पहले तो रेल मंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर घेरा, फिर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल पर. सीएम गहलोत ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर 6 साल के परीक्षण और त्रुटि के बाद भी कोई सिल्वर लाइन नहीं देख पा रहे हैं. सरकार किस तरह से अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने जा रही है. नौकरी प्रदान करेगी और उन लोगों की देखभाल करेगी, जिनके पास कोई पैसा नहीं है.
पढ़ेंःCM गहलोत ने TWEET के जरिये रेल मंत्री पीयूष गोयल पर साधा निशाना