जयपुर.नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर संभाग में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग से जुड़ी 1,223.30 करोड़ रुपए की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और 148.28 करोड़ रुपए की लागत से चार परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इन परियोजनाओं में जल प्रदाय, सीवरेज, नाला निर्माण, पार्क, एसटीपी और ड्रेनेज सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं.
धारीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की इस विषम परिस्थिति में भी हमारा प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरदर्शिता से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं, जिनका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा. नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि विगत दिनों मुख्यमंत्री ने अजमेर, उदयपुर और जयपुर संभाग के लिए करीब 1,037 करोड़ रुपए की 47 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं करीब 294 करोड़ की 21 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था. वहीं सोमवार को जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर संभाग को करीब 1,371.58 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत मिशन जैसी परियोजनाओं के कार्याें में तेजी लाई गई है.
यह भी पढ़ें:'गहलोत-वसुंधरा एक', अब दोनों को एक ही पार्टी में रहना चाहिए : बेनीवाल
धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही गांधी जयंती पर कोरोना के विरूद्व जनआंदोलन शुरू किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से 'नो मास्क नो एंट्री' को अपनाते हुए आमजन को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. विभिन्न स्थानों पर मास्क का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना के तहत लोगों को रियायती दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो रहा है. तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रदेश में विकास कार्यों को लगातार गति मिली है. साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान सामाजिक सरोकार के जो काम हुए हैं, वे सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि भरतपुर शहर के लिए करीब 50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार पेयजल परियोजना का लोकार्पण होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने भरतपुर शहर को भी स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने की मांग रखी.