जयपुर. 2018 के बाद सचिवालय लिपिक ग्रेड द्वितीय के पदों पर भंपर सीधी भर्ती होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिवालय लिपिक ग्रेड द्वितीय के 423 पदों पर सीधी भर्ती करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया (CM Gehlot approves recruitment of Secretariat) है. सचिवालय कर्मचारी संघ लगातार कई दिनों से इसकी मांग सरकार से कर रहा था.
ये हुआ अनुमोदन: बता दें कि राजस्थान सचिवालय में लिपिक ग्रेड द्वितीय के 423 पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने के लिए कार्मिक विभाग ने प्रस्ताव तैयार करके पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास भेजा था. डीओपी के इस प्रस्ताव को सीएम गहलोत ने अनुमोदित कर दिया है. अब डीओपी इससे कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजेगा. इसके बाद बोर्ड की तरफ से इन 423 पदों को भरे जाने की विज्ञप्ति जारी होगी. इस भर्ती से सचिवालय में लिपिक ग्रेड द्वितीय की कमी पूरी होगी. इससे पहले यह भर्ती आरपीएससी के माध्यम से होती थी, लेकिन अब non-gazetted भर्तियों का जिम्मा कर्मचारी चयन बोर्ड को दे दिया गया है. ऐसे में सचिवालय लिपिक ग्रेड द्वितीय की भर्ती कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से होगी.
पढ़ें:तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन सिस्टम हैक करके नकल कराने का प्रयास, 7 गिरफ्तार
2018 के बाद भंपर भर्ती: सचिवालय में लिपिक ग्रेड द्वितीय के पदों को लेकर लंबे समय से सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से मांग की जा रही थी. 2018 के बाद सचिवालय लिपिक ग्रेड द्वितीय के लिए भर्ती नहीं हुई थी. अब कर्मचारी संघ की इस मांग को गहलोत सरकार ने पूरा करते हुए पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लिपिक ग्रेड के पदों पर सीधी भर्ती को मंजूरी दी गई है. सरकार के इस फैसले के बाद न केवल सचिवालय कर्मचारी संघ ने खुशी जाहिर की, बल्कि लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं लिपिक ग्रेड द्वितीय सचिवालय कर्मचारियों को भी खुशी है. उन्हें लगता है कि लिपिक ग्रेड द्वितीय की भर्ती से जो कमी थी वह पूरी होगी और मौजूदा लिपिक ग्रेड द्वितीय कर्मचारियों को जल्दी प्रमोशन मिलेगा.
सचिवालय कर्मचारी संघ ने जताई खुशी: सरकार के इस फैसले के बाद सचिवालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष कपिल देव गुर्जर ने इस फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से सचिवालय में लिपिक ग्रेड द्वितीय की कमी महसूस की जा रही थी. कर्मचारी संघ की ओर से सरकार से लगातार इस कमी की पूर्ति के लिए मांग की जा रही थी . उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब सचिवालय में 423 पदों पर सीधी भर्ती हो रही है. इतनी बड़ी संख्या में इससे पहले सचिवालय लिपिक ग्रेड द्वितीय के लिए सीधी भर्ती नहीं हुई थी .