राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लक्षण दिखने पर भी लोग टेस्ट नहीं करवाते, यह चिंताजनक...टेस्ट अवश्य करवाएं: सीएम गहलोत - राजस्थान में कोरोना केस

सीएम अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने कोरोना को लेकर फिर से चिंता जाहिर की है. सीएम ने लोगों से कोरोना का टेस्ट और कोविड गाइडलाइन (Covid guideline) की पालना करने की अपील की है.

CM Gehlot, Jaipur news
सीएम गहलोत

By

Published : Aug 19, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 4:29 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच तीसरी लहर (third wave of Corona) की आशंका को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है. सीएम गहलोत ने कहा कि लक्षण दिखने पर भी लोग टेस्ट नहीं करवाते है. यह लापरवाही चिंताजनक है. लोगों को टेस्ट अवश्य करवाना चाहिए.

सीएम गहलोत ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर ना आए, इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक है. घर से बाहर हमेशा मास्क लगाएं. दो गज की दूरी बनाएं और हाथ धोएं. अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं. आजकल लक्षण दिखने पर भी लोग टेस्ट नहीं करवाते. ऐसा ना करें और कोविड के लक्षण दिखने पर टेस्ट अवश्य करवाएं.

सीएम गहलोत का ट्वीट

गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह से प्रदेश में कोविड के नए मामलों की संख्या 20 के आसपास (corona case in Rajasthan) बनी हुई है. अगस्त माह में प्रदेशभर में कोविड से एक भी मृत्यु नहीं हुई है, जो काफी संतोषजनक है.

यह भी पढ़ें.अजमेर सरस डेयरी चैयरमेन को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, कोर्ट ने FIR रद्द करने से किया इनकार

फिलहाल, प्रदेश में सिर्फ 153 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 99% से भी अधिक है. इससे पता चलता है कि प्रदेश में कोविड पूरी तरह से काबू में है. स्थिति कंट्रोल रखना हमारे हाथ में ही है. इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक है. यदि हम प्रोटोकॉल का पालन कर इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर नहीं आ सकेगी.

लक्षण दिखने पर टेस्ट नहीं करवा रहे

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद भी लोग कोविड टेस्ट नहीं करवा रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि कोरोना खत्म हो गया. इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन इस लापरवाही से संक्रमण और ज्यादा फैलने का खतरा बना हुआ है.

Last Updated : Aug 19, 2021, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details