राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में मिलेगा 7वें वेतन आयोग के अनुरूप वेतनमान, सीएम गहलोत ने की घोषणा

राज्य सरकार ने पशु विज्ञान विश्वविद्यालय सहित 5 कृषि विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्षों और शारीरिक शिक्षा निदेशकों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की सिफारिशों के अनुरूप नए वेतनमान देने की स्वीकृति दे दी है. सरकार के निर्देशानुसार नए वेतनमान के अनुरूप 1 जनवरी 2017 से 1 दिसंबर 2018 तक का एरियर इसी वित्त वर्ष में होगा.

कृषि और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में मिलेगा 7वें वेतन आयोग के अनुरूप वेतनमान

By

Published : Jun 24, 2019, 7:14 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की पशु विज्ञान विश्वविद्यालय सहित 5 कृषि विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्षों और शारीरिक शिक्षा निदेशकों के लिए 7वें वेतन आयोग के अनुरूप नया वेतनमान लागू करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है. नए वेतनमान में परिलाभ 1 जनवरी 2017 से देय होगा.

सीएम गहलोत ने राज्य पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान विश्वविद्यालय बीकानेर, महाराणा प्रताप कृषि औद्योगिक विश्वविद्यालय उदयपुर, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर, विश्वविद्यालय कोटा और श्रीकर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्षों और शारीरिक शिक्षा निदेशकों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की सिफारिशों के अनुरूप नए वेतनमान देने की स्वीकृति दे दी है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षकों को नए वेतनमान के अनुरूप 1 जनवरी 2017 से 1 दिसंबर 2018 तक का एरियर इसी वित्त वर्ष में होगा और इसका भुगतान भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा. साथ ही एक जनवरी 2004 के बाद सेवा में आए अध्यापकों के लिए एरियर का भुगतान तीन किस्तों में 1 जुलाई 2019, 1 अक्टूबर 2019, 1 जनवरी 2020 तक के होगा.

कृषि और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में मिलेगा 7वें वेतन आयोग के अनुरूप वेतनमान

आपको बता दें कि कृषि अध्यापकों, पुस्तकालय अध्यक्षों और शारीरिक शिक्षा निदेशकों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने सरकार को सिफारिश की थी कि इन सभी को 7वें वेतनमान के अनुरूप वेतमान दिया जाए. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की सिफारिश को प्रदेश की सरकार ने मानते हुए अब इसकी घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details