जयपुर. राजस्थान में गहलोत सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर गुरुवार को बिरला ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नागरिक संशोधन कानून आने के बाद से अब देश में हालात लगातार बिगड़ रहा है.
नागरिक संशोधन कानून पर बोले सीएम अशोक गहलोत इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि आज प्रधानमंत्री दूसरे देशों में जाते हैं तो उन्हें सम्मान मिलता है और यह सिर्फ इसलिए क्योंकि 70 साल से हमारा लोकतंत्र जिंदा है. उन्होंने कहा कि इसी लोकतंत्र के कारण विदेशों में भारत की एक अलग पहचान है. गहलोत ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बड़े-बड़े उद्योग लगाए और जो देश का विकास हुआ वह 4 से 5 महीने में नहीं बल्कि 30 से 40 साल में हुए हैं.
पढ़ें- प्रदेश में सौर, पवन और हाइब्रिड ऊर्जा नीति 2019 जारी, 30 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य
सीएम अशोक गहलोत ने नसीहत देते हुए कहा कि लोकतंत्र में सब की बात सुननी पड़ती है. यदि देश चलाना है तो बात सुननी पड़ेगी, लेकिन आज जो देश में हालात है उसमें कोई किसी की नहीं सुन रहा है. ऐसे में मोदी सरकार अपने फैसले देश की जनता पर थोपने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उसे देशद्रोही करार दिया जाता है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान का डर देश की जनता को दिखा रहे हैं, लेकिन आज पाकिस्तान की भारत के सामने कोई औकात नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों देश एक साथ आजाद हुए थे लेकिन आज दोनों देशों में एक बड़ा अंतर है.