जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लक्षित समयावधि से पहले हुए विकास कार्यों और वर्तमान प्रोजेक्टों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि परियोजना में पहले और दूसरे चरण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं. तीसरे चरण के कार्यों में 86 प्रतिशत प्रगति होना अच्छा है. शेष कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण किया जाए. साथ ही चतुर्थ चरण में प्रस्तावित कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को आरयूआईडीपी के कार्यों की समीक्षा करते (CM Ashok Gehlot reviews the works of RUIDP) हुए कहा कि प्रदेश के विकास में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) का अहम योगदान है. इस योजना से राजस्थान के शहरों में पेयजल और सीवरेज जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट धरातल पर उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों को लक्षित समयावधि पर धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार की ऐसी ही मंशा के अनुरूप परियोजना के तहत कई प्रोजेक्ट लक्षित समयावधि से पहले ही पूरे कर लिए गए हैं. अब वर्तमान में संचालित सभी प्रोजेक्ट को समयबद्ध रूप से पूरा कराना सुनिश्चित किया जाए. विकास कार्यों का निरंतर बारीकी से निरीक्षण हो. गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा अगले मानसून से पूर्व ही सड़कों की खुदाई से संबंधित कार्यों को पूरा कराकर वापस सड़कों की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें, ताकि बारिश में गड्ढों में पानी भराव की समस्या और दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
केंद्र से बनाएं समन्वय: मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) से कार्यों की अनुमति लेने के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों से लगातार समन्वय बनाए रखें. उन्होंने पंजीकृत कॉन्ट्रेक्टर से समयबद्ध कार्य सुनिश्चित कराने और निगरानी रखने के लिए सख्त कानून बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण ट्रेंच-2 में कार्यों को लक्षित समयावधि से पहले ही पूरा कराने के प्रयास किए जाएं.