जयपुर.प्रदेश में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शाम 6 बजे अपने आवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है. जिसमें बदले सियासी समीकरणों सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सीएम गहलोत चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि राज्य सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. जिसको लेकर आम जनता के बीच सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने को लेकर चर्चा होगी.
साथ ही इस बैठक में सभी मंत्रियों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, मंत्रिपरिषद की बैठक में निकाय और पंचायत चुनाव का फीडबैक भी लिया जा सकता है. बता दें कि राज्य के 21 जिलों में हुए पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव और 12 जिलों में होने वाले निकाय चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी.
सूत्रों के अनुसार मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम निर्णय भी हो सकते हैं. वहीं, बैठक में जिला और ब्लॉक स्तर पर मंत्री-विधायकों की जनसुनवाई, खेती-किसानी के हित में कई निर्णय ली जा सकती हैं.
पढ़ें:किसान आंदोलन के चलते रद्द रहेगी ये स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों में बढ़ाए अस्थाई डिब्बे
इसके साथ ही खेतों में ट्यूबवेल खोदने की प्रक्रियाओं को किया जा सकता है सरल, कृषि कनेक्शन और सिंचाई व्यवस्था, एमएसपी पर फसली खरीद निर्धारण, किसानों के आंदोलन के समर्थन में भारत बंद को लेकर रणनीति जैसे मुद्दे शामिल हो सकते हैं इस चर्चा में. वहीं, यह बैठक सीएमआर में होगी, जिसमें कांग्रेस के बढ़े नेताओं को किया आमंत्रित किया गया है.