जयपुर. राजधानी के अपना घर संस्थान में रहने वाले बच्चों को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की जानकारी दी गई और इसके साथ ही उसके बचाव के तरीकों के बारे में अवगत करवाया गया. अपना घर संस्थान में वर्तमान में जो बच्चे मौजूद हैं, उन्हें बाल श्रम से मुक्त करवाने के बाद यहां पर लाया गया है.
बच्चों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के बाद ड्राइंग शीट दी गई और अपनी कल्पना के आधार पर कोरोना वायरस को लेकर चित्र बनाने को कहा गया. जिसके बाद बच्चों ने अपनी कल्पना और कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुने बातों को ध्यान में रख कर शीट पर अपनी कल्पना का जीवित किया.
कोरोना वायरस को लेकर बनाया चित्र पढ़ेंःमदर्स डे स्पेशल: पुलिसकर्मी के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है 'मां'
अपना घर संस्थान की डायरेक्टर दक्षा पाराशर ने बताया कि जहां पहले बच्चों को कोरोना वायरस के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद बच्चे कोरोना वायरस के प्रति इतने जागरूक हुए कि उन्होंने ड्राइंग शीट पर अनेक चित्र उकेरे और उन चित्रों के माध्यम से कोरोना वायरस से बचने का संदेश भी दिया.
एक 8 साल के बच्चे ने ड्राइंग के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने और मास्क का प्रयोग करने का संदेश दिया. जहां पहले बच्चों को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी नहीं थी और अब जानकारी मिलने के बाद बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ ही अपनी साफ-सफाई का ध्यान भी रख रहे हैं. साथ ही मास्क भी लगा रहे हैं.